Dhanurasana Benefits 10 health Benefits of Bow Pose in Hindi Dhanurasana yoga ke fayde brmp | Dhanurasana Benefits: सुबह उठकर रोज करें धनुरासन, मिलेंगे 10 जबरदस्त लाभ, जानें आसान विधि

admin

Share



Dhanurasana Benefits: धनुरासन एक ऐसा आसन है, जिसको करने पर शरीर की मुद्रा धनुष के समान दिखाई देती है. ये आसन पाचन तंत्र मजबूत करने और हड्डियों की मांसपेशियों का तापमान बढ़ाता है. इसके अलावा रीढ़ की हड्डियों में लचीलापन लाने में भी मददगार है. धनुरासन करने से कई तरह के स्वास्थ्य लाभ हो सकते हैं. ये मधुमेह, कमर दर्द से राहत दिलाने में व जांधो की मांसपेशियो को मजबूत करने में लाभकारी होता है. 
धनुरासन क्या हैं ?धनुरासन सस्कृंत शब्द से मिलकर बनाया गया है. धनु का अर्थ धनुष व आसान का अर्थ मुद्रा है. यह आसान करने पर धनुष की मुद्रा बन जाती है, इसलिए इसे धनुरासन कहते है. जिन लोगों को उच्च रक्तचाप है उनको यह आसान करने से बचना चाहिए, चलिए धनुरासन करने के तरीके के बारे में बताते है.
धनुरासन कितने प्रकार का होता है?धनुरासन दो प्रकार के होते हैं, पूर्ण धनुरासन और अर्ध धनुरासन. पूर्ण धनुरासन करना हर किसी के लिए आसान नहीं होता है, लेकिन नियमित अभ्यास से इसे किया जा सकता है. जबकि अर्ध धनुरासन सभी के लिए करना आसान है. धनुरासन महिलाओं के लिए विशेष लाभकारी है. 
धनुरासन करने की विधि ? 
धनुरासन को करने के लिए सबसे पहले पेट के बल लेट जाएं.
घुटनों को मोड़ते हुए कमर के पास ले आएं और अपने हाथ से दोनों टखनों को पकड़ें.
अब अपने सिर, छाती और जांघ को ऊपर की ओर उठाएं.
अपने शरीर के भार को पेट के निचले हिस्से पर लेने का प्रयास करें.
पैरों को पकड़कर आगे की ओर शरीर को खींचने की कोशिश करें.
अपनी क्षमतानुसार लगभग 15-20 सेकेंड तक इस आसन को करें. 
सांस को धीरे धीरे छोड़े और छाती, पैर को जमीन पर रख आराम करें.
धनुरासन करने के फायदे 
यह आसन डिप्रेशन के लक्षण को कम करने में फायदेमंद रहता है.
यह मोटापा को कम करता है और शरीर को संतुलित रखता है.
पेट की मांसपेशियो को मजबूत करने में प्रभावी होता है.
यह आसन मासपेशियों और हड्डियों को लचीला बनाता है.
पीठ या कमर दर्द जैसी समस्या से राहत दिलाने में मददगार
इस आसन को करने से हाथो व बाहों में कसावट बनी रहती है.
हिलाओं में मासिक धर्म की अनियमितता दूर होती है.
इसको करके रीढ़ की हड्डियों की मजबूत किया जा सकता है. 
इस आसन से अपच, अजीर्ण और पेट के विकार भी दूर होते हैं.
इस आसन को करने से भूख बढ़ती है.
इन लोगों के लिए नहीं करना चाहिए धनुरासन?जिन लोगों को कमर में दर्द है, पेट में दर्द और छाले हो, माइग्रेन अथवा सिरदर्द होने पर, उच्च और निम्न रक्तचाप की समस्या में  इस आसन को करने से परहेज करना चाहिए. गर्भवती महिलाएं भी इस आसन का अभ्यास न करें.
Disclaimerइस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी ज़ी न्यूज़ हिन्दी की नहीं है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है.

WATCH LIVE TV



Source link