IPL 2022 if rcb team win ipl trophy virat kohli remember ab de villiers batting Royal Challengers Bangalore| RCB टीम में नहीं है ये खिलाड़ी, लेकिन IPL ट्रॉफी जीतते ही Virat Kohli करेंगे सबसे पहले याद

admin

Share



नई दिल्ली: आरसीबी (RCB) टीम ने अभी तक एक भी आईपीएल खिताब अपने नाम नहीं किया है. इस बार उनकी टीम में कई मैच विनर्स प्लेयर्स शामिल हैं, जो उन्हें IPL खिताब की दहलीज तक ले जा सकते हैं. इस बार आरसीबी टीम की कमान फॉफ डुप्लेसिस के हाथों में है. सुपरस्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने बड़ा बयान दिया है. 
इस खिलाड़ी को कोहली करेंगे याद 
आईपीएल 2022 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की शुरुआत अच्छी नहीं रही है, क्योंकि वह अपना पहला मैच पंजाब किंग्स से हार गई. इसके बाद टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने मंगलवार को कहा है कि अगर टीम इस सीजन में अपना पहला इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) खिताब जीतती है तो वह एबी डिविलियर्स के बारे में सोचकर बहुत भावुक होंगे. कोहली और डिविलियर्स आरसीबी में 11 साल तक एक साथ खेले हैं. इस दौरान दोनों ने आरसीबी के लिए कई मैचों में बेहतरीन प्रदर्शन कर, टीम को जीत दिलाई है. साथ ही साथ कई ऐसे रिकॉर्ड कामय किए, जिससे आने वाले सीजनों में तोड़ना आसान नहीं होगा. 
आरसीबी को जिताए कई मैच 
आरसीबी बोल्ड डायरीज पर बोलते हुए कोहली ने कहा, ‘अगर हम इस सीजन (2022) में खिताब जीतने में कामयाब होते हैं, तो मैं सबसे पहले मेरे दिमाग में एबी डिविलियर्स का ख्याल आएगा.’ कोहली ने बताया, ‘वह अभी भी उनके लिए टीम में बहुत मायने रखते हैं, भले ही वह घर से मैच देख रहे हों. वह एक अच्छे इंसान हैं, क्योंकि उन्होंने कड़ी मेहनत की और इतने सालों तक अच्छा प्रदर्शन किया. हम सभी इस बात को जानते हैं. वह अद्भुत रहे हैं और मुझे नहीं लगता एक व्यक्ति भी हो जो यह कहे कि एबी डिविलियर्स ने किसी न किसी तरह से उनके जीवन में योगदान नहीं दिया है.’
It’s not just you fans, even @imVkohli misses @ABDeVilliers17 at RCB, and he opens up about their bond, the memories they’ve shared, and much more, on @KreditBee presents Bold Diaries.#PlayBold #WeAreChallengers #IPL2022 #Mission2022 #RCB #ನಮ್ಮRCB pic.twitter.com/WXNfsqe3L6
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) March 29, 2022
कोहली को भेजा था वाइस नोट 
विराट कोहली ने खुलासा किया कि उन्हें पिछले आईपीएल के दौरान अहसास हुआ था कि डिविलियर्स संन्यास लेने वाले हैं. उन्होंने कहा, ‘मुझे अच्छी तरह से याद है जब उसने संन्यास का फैसला किया तो उसने मुझे एक वाइस नोट भेजा. तब हम वर्ल्ड कप के बाद दुबई से वापस आ रहे थे.’ उसका ‘वाइस नोट’ बेहद भावुक करने वाला था. कोहली ने आगे कहा कि मुझे पिछले आईपीएल के दौरान अहसास हो गया था. हमारे कमरे आसपास थे. हम जब भी अपने कमरों में जाते वह मुझे देखते थे.
पिछले साल लिया था संन्यास 
दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने पिछले साल के अंत में क्रिकेट के सभी रूपों से संन्यास की घोषणा की थी. डिविलियर्स साल 2008 और 2010 के बीच दिल्ली कैपिटल्स (Dehli Capitals) के साथ भी जुड़े रहे थे, लेकिन 2011 में आरसीबी में चले गए और संन्यास लेने तक फ्रेंचाइजी के साथ जुड़े रहे. उन्होंने 184 आईपीएल मैच खेले, जिसमें उन्होंने 39.71 के औसत और 151.69 के स्ट्राइक रेट से 5,162 रन बनाए.




Source link