Night Skin Care Routine Do these 5 things before sleeping the face will shine gora hone ka tarika brmp | Night Skin Care Routine: सोने से पहले करें ये 5 काम, चमक जाएगा फेस, हर कोई पूछेगा खूबसूरती का राज

admin

Share



Night Skin Care Routine: आज के दौर में हर कोई एक सॉफ्ट स्किन चाहता है. लेकिन सही स्किन केयर रूटीन नहीं होने से स्किन काफी ड्राय और डल नजर आती है. ड्राय फेस से छुटकारा पाने के लिए लोग सुबह मॉयश्चराइजर जरूर लगाते हैं, लेकिन रात को चेहरे की देखभाल करना जरूरी नहीं समझते हैं. 
अगर आप भी ये गलती कर रहे हैं तो सावधान हो जाइए, क्योंकि सुबह से ज्यादा रात में किया जाने वाले स्किन केयर रूटीन ज्यादा प्रभावी और कारगर होता है.  एक्सपर्ट्स कहते हैं कि खासकर रूखे और बेजान चेहरे को नाइट स्किन केयर की जरूरत पड़ती है. नीचे कुछ टिप्स आपको बता जा रहे हैं, जो नाइट स्किन केयर में आपके काम आ सकते हैं. जानिए…
1. सबसे पहले मेकअप रिमूव करें नाइट स्किन केयर का पहला स्टेप सुबह का मेकअप हटाना है. इसके लिए आप मिसेलर वॉटर, माइल्ड मेकअप रिमूवर और गुलाब जल का इस्तेमाल कर सकते हैं. मेकअप हटाने से स्किन ड्राई नहीं होती. 
2. चेहरे को साफ करना जरूरी हैमेकअप रिमूव करने के बाद आपको चेहरे की सफाई करनी चाहिए. इसके लिए आप किसी भी माइल्ड क्लींजर का यूज कर सकते हैं. जब चेहरे की क्लींजिंग की जाती है तो स्किन पर जमा सारा डर्ट आसानी से निकल जाता है और चेहरा साफ, डर्ट फ्री बनता है. 
3. चेहरे पर टोनर लगाना जरूरीजब आपका चेहरा क्लीन हो जाए तो उस पर टोनर अप्लाई करें. क्योंकि टोनर चेहरे को स्मूद बनाता है और स्किन के पीएच लेवल को भी बैलेंस रखता है. ड्राई स्किन वालों के लिए हाइड्रेटिंग टोनर का उपयोग करना चाहिए, ऐसा करने से स्किन में नमी बनी रहेगी.
4. सीरम भी अप्लाई करेंस्किन एक्सपर्ट्स कहते हैं कि फेस पर सीरम लगाने से स्किन की कई प्रॉब्लम्स दूर हो जाती हैं. आप अपनी स्किन प्रॉब्लम के अनुसार सीरम चूज कर सकते हैं. जैसे एंटी एक्ने, एंटी एजिंग या फिर ऑयल कंट्रोल सीरम. 
5. मॉयश्चराइज भी है जरूरीअगर आप ड्राई स्किन की समस्या से परेशान हैं तो मॉयश्चराइज अधिक जरूरी हो जाता है. इसके लिए आप पोषक तत्वों से भरपूर ऑयल का यूज कर सकते हैं. इससे स्किन रिपेयर होगी, डैमेज होने से बचेगी. 
Disclaimerइस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी ज़ी न्यूज़ हिन्दी की नहीं है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है.

WATCH LIVE TV



Source link