Suryakumar Yadav Join Mumbai Indians Team Ahead Of Delhi Capitals Match Watch Video | IPL 2022: मैच से पहले मुंबई इंडियंस से जुड़ा ये धाकड़ बल्लेबाज, रनों का लगा देता है अंबार

admin

Share



नई दिल्ली: आईपीएल 2022 की शानदार शुरुआत हो चुकी है. सीजन 15 का पहला मैच चेन्नई और कोलकाता के बीच खेला गया, इस मैच में चेन्नई को हार का सामना करना पड़ा. अब रविवार को डबल हेडर मुकाबले खेले जाएंगे, डबल हेडर की शुरुआत होगी पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेले जाने वाले मुकाबले से. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस इस सीजन की शुरुआत धमाकेदार तरीके से करने उतरेगी. सीजन की शुरुआत से पहले टीम के लिए एक अच्छी खबर भी आई है. टीम का सबसे बड़ा मैच विनर दिल्ली के खिलाफ होने वाले मुकाबले से पहले टीम के साथ जुड़ चुका है.
मुंबई की टीम से जुड़ा ये धाकड़ बल्लेबाज
मुंबई इंडियंस में ओपनिंग मैच से पहले मुंबई की मिडिल ऑर्डर की ताकत माने जाने वाले सूर्यकुमार यादव टीम के साथ जुड़ गए हैं. वे चोट की वजह से नेशनल क्रिकेट एकेडमी में अपना रिहैबिलिटेशन पूरा कर रहे थे. सूर्यकुमार यादव वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच के बाद से ही टीम से बाहर थे.  मैच में सूर्यकुमार का अंगूठा फ्रैक्चर हो गया था. हालांकि, सूर्यकुमार मुंबई इंडियंस के ओपनिंग मैच में शायद ही खेलें. लेकिन मुंबई इंडियंस को आईपीएल 2022 में अपना दूसरा मैच राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 2 अप्रैल को खेलना है.दूसरे मैच में सूर्यकुमार के खेलने की उम्मीद की जा रही है.
MI ने किया शानदार वेलकम
मुंबई इंडियंस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक मजेदार वीडियो शेयर कर सूर्यकुमार यादव के टीम से जुड़ने की जानकारी दी है. वीडियो में सूर्यकुमार आईपीएल ट्रॉफियों के साथ पोज देते हुए दिखाई दे रहे हैं, जो मुंबई इंडियंस फ्रेंचाइजी ने पिछले वर्षों में जीती है. इस वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, ‘आज शाम को मुंबई में सूर्योदय होने वाला है.’ इस वीडियो पर खुद सूर्यकुमार यादव ने भी अपना रिएक्शन दिया है.
यहां देखें मुंबई इंडियंस के ये पोस्ट

IPL में सूर्यकुमार का प्रदर्शन
सूर्यकुमार यादव को मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2022 मेगा ऑक्सन से पहले रिटेन किया था. सूर्यकुमार यादव ने आईपीएल में अब तक 115 मैच खेले हैं जिसमें 29.26 की औसत से 2341 रन बनाए हैं. इसमें 13 अर्धशतक भी शामिल हैं. सूर्यकुमार ने आईपीएल 2021 में 143.43 की स्ट्राइक रेट और 22 की औसत से 317 रन बनाए थे. सूर्यकुमार इस सीजन में भी शानदार प्रदर्शन कर के 2022 में ही ऑस्‍ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्‍ड कप में जगह पक्‍की करना चाहेंगे.
सीजन 15 में मुंबई इंडियंस की टीम
रोहित शर्मा (कप्‍तान), जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव, किरोन पोलार्ड, इशान किशन, डेवाल्‍ड ब्रेविस, बेसिल थंपी, मुरुगन अश्विन, जयदेव उनादकट, मयंक मार्कंडे, एन तिलक वर्मा, संजय यादव, जोफ्रा आर्चर, डेनियल सेम्‍स, टायमल मिल्‍स, टिम डेविड, राइली मेरेडिथ, मोहम्‍मद अरशद खान, अनमोलप्रीत सिंह, रमनदीप सिंह, राहुल बुद्धि, ऋतिक शौकीन, अर्जुन तेंदुलकर, फेबियन एलेन और आर्यन जुयाल



Source link