लखनऊ. उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election Result 2022) में मिली हार के बाद अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) को नेता विपक्ष चुन लिया गया है. इस बीच समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के साथ गठबंधन करने वाले राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) ने शनिवार को समाजवादी पार्टी कार्यालय पहुंचकर अखिलेश यादव से मुलाकात की. उन्होंने लखनऊ में रालोद कार्यालय में नवनिर्वाचित आठ विधायकों तथा पार्टी के नेताओं के साथ भी बैठक कर पार्टी के विस्तार और जमीनी सक्रियता पर बल दिया.
गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लोकसभा सीट छोड़कर विधायक पद बरकरार रखते हुए अब यूपी की राजनीति में ही सक्रिय रहने का फैसला किया है. इसके बाद सपा विधायकों ने उन्हें विधायक दल का नेता चुन लिया है. इससे तय है कि यूपी में अब अखिलेश यादव ज्यादा एक्टिव रहंगे. इस बीच जयंत चौधरी शनिवार को अपनी पार्टी विधायकों के साथ बैठक करने के बाद सीधा विक्रमादित्य मार्ग पर समाजवादी पार्टी के कार्यालय पहुंचे और उन्होंने यहां उन्होंने अखिलेश यादव से करीब 45 मिनट तक वार्ता की.
बताया गया है कि जयंत चौधरी ने इस भेंट के दौरान समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के उत्तर प्रदेश विधानसभा सदस्य बने रहने के फैसले का स्वागत किया है. जयंत चौधरी ने कहा कि हम अखिलेश यादव के फैसले का सम्मान करते हैं. उन्होंने अब विधानसभा में रहने का जो फैसला लिया है, उसके दूरगामी सफल परिणाम होंगे. विधानसभा में विपक्ष मजबूती के साथ सत्ता पक्ष को घेरने का काम करेगा.
बड़ी खबर: डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य के बेटे योगेश का एक्सीडेंट, बाल बाल बचे
पत्रकारों से बातचीत में जयंत चौधरी ने कहा कि हम चुनाव परिणामों की नए सिरे से समीक्षा कर रहे हैं. किसानों के लिए संघर्ष और पिछड़ों को सामाजिक न्याय दिलाने की लड़ाई जारी रहेगी. पार्टी का मुख्य फोकस युवाओं और महिलाओं पर होगा. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के साथ वह लंबी पारी खेलेंगे और लोकसभा चुनाव भी साथ मिलकर लड़ेंगे.
टिकट बेचने के आरोपों को बताया बेबुनियादजयंत चौधरी ने उन पर लग रहे टिकट बेचने का आरोपों को खारिज किया है. टिकट बेचने का आरोप लगाकर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पद से डाक्टर मसूद अहमद के इस्तीफा देने के सवाल पर जयंत चौधरी ने कहा कि उनके आरोप बेबुनियाद हैं. अब जल्द नए प्रदेश अध्यक्ष का चयन किया जाएगा.
आपके शहर से (लखनऊ)
उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Akhilesh yadav, Jayant Chaudhary, Lucknow news, Samajwadi party, UP latest news
Source link