लखनऊ. उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार (Yogi Sarkar 2.0) के दूसरे कार्यकाल की पहली कैबिनेट बैठक में राज्य के 15 करोड़ लोगों को खुशखबरी दी गई है. इस बैठक में मुफ्त राशन योजना (Free Ration Scheme) को अगले 3 महीनों तक और जारी रखने का फैसला लिया गया है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने कैबिनेट बैठक के बाद खुद इस बाबत ऐलान किया.
सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने अपनी पहली कैबिनेट बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘आज की कैबिनेट बैठक में हमने मुफ्त राशन योजना को अगले तीन महीने तक और बढ़ाने का फैसला किया है. इससे राज्य के 15 करोड़ लोगों को लाभ मिलेगा.’ वहीं यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने भी इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि इस योजना के तहत सरकार 3270 करोड़ रुपये खर्च करेगी.
ये भी पढ़ें- गाजियाबाद में अब पॉवर ऑफ अटार्नी के जरिये नहीं खरीद सकेंगे फ्लैट या जमीन? जानें पूरा मामला
मार्च 2022 में खत्म होने वाली थी योजनायूपी में कोरोना काल के दौरान गरीबों को मुफ्त राशन देने की योजना शुरू की गई थी, जिसे शुरुआत में नवंबर 2021 तक जारी रखना था. हालांकि यूपी के विधानसभा चुनावों और कोरोना वायरल महामारी के कारण लोगों की आमदनी पर पड़े प्रभाव को देखते हुए योगी आदित्यनाथ की पिछली सरकार ने मार्च 2022 के अंत तक इस योजना को जारी रखने का ऐलान किया था.
ये भी पढ़ें- जयवीर सिंह को मंत्री बनाने के पीछे बीजेपी की है बड़ी प्लानिंग, समझें पूरा खेल
बीजेपी की विजय में राशन योजना का बड़ा हाथयूपी विधानसभा चुनाव में बीजेपी को मिली शानदार जीत के पीछे मुफ्त राशन योजना का भी बड़ा हाथ माना जाता है. ऐसे में इसे आगे भी जारी रखने की पूरी संभावना जताई जा रही थी. इस योजना के तहत यूपी सरकार ने राशन कार्ड धारकों को 35 किलो अनाज और पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों को प्रति यूनिट तीन किलोग्राम गेहूं और दो किलोग्राम चावल दिया जाता है. इसके अलावा एक लीटर खाने का तेल, एक किलो चना और नमक भी मुफ्त देती है.
आपके शहर से (लखनऊ)
उत्तर प्रदेश
UP: समाजवादी पार्टी विधायक दल की आज होगी बैठक, क्या अखिलेश यादव बनेंगे सदन में नेता?
Yogi Cabinet 2.0 में 6 मंत्री नहीं हैं किसी भी सदन के सदस्य, जानिए कब तक बनना होगा MLA
कानपुर के सतीश महाना हो सकते हैं UP विधानसभा अध्यक्ष, 8वीं बार बने विधायक
UP News LIVE Update: बरेली में दो साल की बच्ची से दुष्कर्म, 60 साल का पड़ोसी गिरफ्तार
UP: रमापति शास्त्री आज राजभवन में लेंगे प्रोटेम स्पीकर की शपथ, CM योगी भी रहेंगे मौजूद
Yogi Cabinet 2.0 में उत्तराखंड की पूर्व राज्यपाल बेबी रानी मौर्य, कैसे हुई सक्रिय राजनीति में वापसी और क्यों?
उत्तराखंड की राज्यपाल से योगी सरकार में मंत्री तक, जानें BJP की दलित फेस बेबी रानी मौर्य की 5 खास बातें
Yogi 2.0: जसवंत सैनी से लेकर दानिश आजाद तक, योगी कैबिनेट में शामिल इन नामों ने सबको चौंकाया
Yogi 2.O: मथुरा वाले श्रीकांत शर्मा से लेकर नीलकंठ तिवारी तक, योगी कैबिनेट से इन 24 मंत्रियों का कटा पत्ता
Yogi Adityanath Oath Live Updates: योगी आदित्यनाथ ने ली सीएम पद की शपथ, केशव मौर्य और बृजेश पाठक बने डिप्टी सीएम
उत्तर प्रदेश
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Free Ration, UP news, Yogi adityanath
Source link