Yogi 2.0: UP के मदरसों में राष्ट्रगान हुआ अनिवार्य, TET के तर्ज पर होगी शिक्षकों की नियुक्ति, जानें और क्या-क्या बदला

admin

Yogi 2.0: UP के मदरसों में राष्ट्रगान हुआ अनिवार्य, TET के तर्ज पर होगी शिक्षकों की नियुक्ति, जानें और क्या-क्या बदला



लखनऊ. योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के शपथ ग्रहण से पहले ही प्रदेश के मदरसा शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने व भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए मदरसा बोर्ड (UP Madarsa Board) ने कई सख्त कदम उठाए हैं. उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद (UP Madarsa Shiksha Parishad) की बैठक में इस क्रम में कई ऐतिहासिक निर्णय लिए गए. नए सत्र से अब प्रदेश के सभी अनुदानित और गैर अनुदानित मदरसों में दुआ के साथ राष्ट्रगान (जन-गण-मन) का गायन अनिवार्य किया गया है. छात्र और शिक्षक साथ मिलकर राष्ट्रगान गाएंगे.
परिषद ने गुरुवार को अपनी बैठक में मदरसा शिक्षा के सुधार को लेकर कई अहम फैसले लिए. मदरसों में शिक्षकों की नियुक्ति टीईटी के तर्ज पर MTET के माध्यम से किए जाने का निर्णय लिया गया. शिक्षकों की उपस्थिति समयानुसार सुनिश्चित करने के लिए बायोमैट्रिक सिस्टम लागू किया जाएगा. इतना ही नहीं मदरसों में छात्रों की संख्या कम होने पर अन्य मदरसों में शिक्षकों का समायोजन किया जाएगा.

वर्ष 2022 की परीक्षाएं 14 मई से 27 मई के बीच कराने का निर्णयबैठक में मुंशी-मौलवी, आलिम, कामिल और फाजिल की परीक्षाएं 14 से 27 मई के बीच कराने का भी निर्णय लिया गया. 20 मई के बाद माध्यमिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में गर्मी की छुट्टियों और यूपी बोर्ड उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन की वजह कॉलेजों के खाली न होने पर मदरसा बोर्ड की परीक्षाएं मदरसों में कराई जाएगी. यह निर्णय गुरुवार मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष इफ्तिखार अहमद जावेद की अध्यक्षता में बैठक में लिया गया.
बोर्ड परीक्षा में 6 प्रश्न पत्र होंगेइसके अलावा मदरसों में दीनी पाठ्यक्रमों के साथ-साथ हिंदी, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान आदि के विषयों में भी परीक्षा होगी. यानी की मदरसा बोर्ड की परीक्षाओं में अब 6 प्रश्न पत्र होंगे. साथ ही समय-समय पर सर्वे कराकर पता लगाया जाएगा कि मदरसा शिक्षकों के बच्चे मदरसों में ही पढ़ते हैं या अन्य स्कूलों में.



Source link