लखनऊ. यूपी विधानसभा चुनाव में भाजपा की प्रचंड जीत के बाद योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) को विधायक दल का नेता चुन लिया गया है. इस बात का ऐलान गुरुवार को केंद्रीय पर्यवेक्षक केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) और सह-पर्यवेक्षक व झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने किया. वहीं, योगी ने यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया है. इस बीच शपथ ग्रहण कार्यक्रम 25 मार्च को शाम चार बजे लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होगा, जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी समेत तमाम हस्तियां शामिल होंगी.
यही नहीं, योगी आदित्यनाथ ने अपने शपथ ग्रहण कार्यक्रम के लिए यूपी के पूर्व मुख्यमंत्रियों को भी आमंत्रण पत्र भेजा है, जिसमें सपा प्रमुख अखिलेश यादव, बसपा सुप्रीमो मायावती और सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव शामिल हैं. योगी ने इन सभी को फोन करके कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है.
पीएम मोदी समेत शामिल होंगे ये दिग्गज वही, योगी के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ ही देशभर के बड़े नेताओं और बीजेपी शासित मुख्यमंत्रियों का भी जमावड़ा होगा. इसके साथ ही पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को भी पूरे प्रदेश से बुलाया गया है. जबकि इस दौरान देशभर के जाने माने उद्योगपति भी नजर आएंगे.
Yogi Government 2.0: योगी मंत्रिमंडल की फाइनल लिस्ट तैयार, दो डिप्टी CM के साथ ये मंत्री लेंगे शपथ
ये उद्योगपति भी होंगे शामिलटाटा ग्रुप- एन चन्द्रशेकरनअंबानी ग्रुप- मुकेश अंबानीअडानी ग्रुप- गौतम अडानीआदित्य बिरला ग्रुप-कुमार मंगलम बिरलामहिन्द्रा ग्रुप- आनंद महिंद्राहीरान्नदानी ग्रुप- दर्शन हीरा न्नदानीगोयनका ग्रुप- संजीव गोयनकालुलु ग्रुप- यूसुफ अलीटोरेंट ग्रुप- सुधीर मेहतालोढ़ा ग्रुप- अभिनंद लोढ़ा
बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों और उपमुख्यमंत्रियों की लिस्टशिवराज सिंह चौहान – मुख्यमंत्री मध्य प्रदेशमनोहर लाल खट्टर- मुख्यमंत्री हरियाणापेमा खांडू- मुख्यमंत्री अरुणाचल प्रदेशएम एन वीरेन सिंह – मुख्यमंत्री, मणिपुरजयराम ठाकुर-मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेशविप्लव देव- मुख्यमंत्री त्रिपुराप्रमोद सांवत- मुख्यमंत्री गोवाहिम्मत विस्वा शर्मा- मुख्यमंत्री असमबसवराज बोम्मई-मुख्यमंत्री कर्नाटकभूपेन्द्र पटेल- मुख्यमंत्री गुजरातपुष्कर सिंह धामी- मुख्यमंत्री उत्तराखंडतारकेश्वर सिंह- उपमुख्यमंत्री बिहाररेणु देवी- उपमुख्मंत्री बिहारवाई पैटन – उपमुख्य मंत्री नागालैंडचोनामीन- उपमुख्यमंत्री अरूणाचल प्रदेशजिष्णु देव वर्मा- उपमुख्यमंत्री त्रिपुरा
आपके शहर से (लखनऊ)
उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Mayawati, Mulayam Singh Yadav, Pm narendra modi, Yogi adityanath
Source link