Yogi 2.0: क्‍या योगी के शपथ ग्रहण समारोह में जाएंगे जयंत चौधरी? जानें RLD चीफ का जवाब

admin

Yogi 2.0: क्‍या योगी के शपथ ग्रहण समारोह में जाएंगे जयंत चौधरी? जानें RLD चीफ का जवाब



मेरठ. योगी आदित्‍यनाथ (Yogi Adityanath) को भाजपा विधायक दल का नेता चुना गया है. वहीं, यूपी सरकार का शपथ ग्रहण समारोह शुक्रवार (25 मार्च) को होना है. इस बीच लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम होने वाले कार्यक्रम को लेकर जोरदार तैयारियां हो रही हैं. वहीं, रालोद मुखिया जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) से जब ये पूछा गया कि क्या वो भी शपथ ग्रहण समारोह में सरकार को शुभकामनाएं देने जाएंगे? उन्होंने कहा कि बिना निमंत्रण के वो वैसे भी नहीं जाते, लेकिन निमंत्रण मिलता तब भी नहीं जाते, क्योंकि चुनाव में जिस भाषा शैली का प्रयोग हुआ उसने लक्ष्मण रेखा खींच दी है. इसके साथ जयंत चौधरी ने कहा कि इरादा उनके साथ मंच साझा करने का नहीं है. बता दें कि इससे पहले सपा प्रमुख अखिलेश यादव भी योगी के शपथ ग्रहण कार्यक्रम से दूर रहने का ऐलान कर चुके हैं.
इसे साथ रालोद प्रमुख जयंत चौधरी ने कहा कि 2024 लोकसभा चुनाव में भी पार्टी का सपा के साथ गठबंधन कायम रहेगा. दरअसल लंबी सोच को लेकर रणनीति बनाकर गठबंधन किया है. सिर्फ एक चुनाव के लिए साथ नहीं आए हैं.
8 विधायक करें 80 की तरह कामवहीं, जयंत ने कहा कि उनके आठ विधायक 80 विधायक की तरह काम करें ये उनकी शुभकामना है. उन्होंने बताया कि 26 मार्च को लखनऊ में विधानमंडल दल की बैठक होगी. साथ ही एक ईमेल आईडी का जिक्र करते हुए रालोद मुखिया ने कहा कि टीम रालोद को जनता बेहतरी का सुझाव दे सकती है.
Yogi 2.0: योगी आदित्‍यनाथ बोले- जनता ने ‘मोदी है तो मुमकिन है’ के भाव से BJP का दिया साथ
रालोद प्रमुख ने कहा कि अब संगठन में उन्हीं को जिम्मेदारी मिलेगी जिनके बूथों पर अच्छी परफॉरमेंस रही है. साथ ही कहा कि एमएलसी चुनाव दृढ़ संकल्प के साथ लड़ा जाएगा. वहीं, भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर के साथ मुलाकात पर जयंत ने कहा कि रिश्तों का सिलसिला है और काफी विस्तृत तौर पर बातचीत की गई है. उन्‍होंने कहा कि कुछ कमजोरियां रही होंगी जिसकी वजह से हम हारे हैं, सुधार किया जाएगा. वो कह रह हैं कि वो हारे भी हैं और जीते भी हैं. इसके अलावा गर्मी वाल बयान पर जयंत ने कहा कि आपने देखा होगा, इस बार होली में ज्यादा गर्मी थी.

आपके शहर से (मेरठ)

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Akhilesh yadav, Jayant Chaudhary, Samajwadi party, Yogi adityanath



Source link