सहारनपुर. यूपी के सहारनपुर (Saharanpur) जनपद में एक युवक ने आरोप लगाया है कि उसके माथे पर तेजाब से त्रिशुल बना दिया गया. पीड़ित का आरोप है कि इस मामले की शिकायत पुलिस (Police) से की तो दबंग आरोपी मामले में समझौते का दबाव बना रहे हैं. पीड़ित ने पुलिस अफसरों को प्रार्थनापत्र सौंपकर कार्रवाई की मांग की है. मामला थाना सदर बाजार क्षेत्र का है. हालांकि, पुलिस आरोपों को गलत बता रही है. पुलिस का कहना है कि होली के रंग से रिएक्शन हुआ है.
क्षेत्र के कांशीराम कॉलोनी निवासी आदेश कुमार परिवार के साथ पुलिस लाइन पहुंचा. उसका कहना है कि उसने कृष्णापुर कालोनी के पास नींव खुदाई का ठेका लिया था, जहां पर उसके साथ कुछ अन्य युवक भी काम कर रहे थे. होली वाले दिन यानी 18 मार्च को एक युवक ने उसे बुलाया और कमरे की सफाई करने को कहा. सफाई करते समय उसका पैर लगने से एक युवक का शराब का गिलास गिर गया. जिसके बाद उसके साथ मारपीट की गई और तेजाब से उसके माथे पर त्रिशुल कर बना दिया गया. वहीं, उसके चहरे पर हैप्पी होली भी बना दिया.
एसएसपी ने आरोपों को बताया गलत आदेश का कहना है कि वह किसी तरह से घर पहुंचा और परिजनों को पूरी बात बताई. इसके बाद परिजन उसे लेकर थाने पहुंचे और पुलिस ने मेडिकल कराया. आरोप है कि अब आरोपी समझौते का दबाव बना रहे हैं. पीड़ित ने एसएसपी को प्रार्थनापत्र सौंपकर कार्रवाई की मांग की है. इस मामले में एसएसपी आकाश तोमर ने बताया कि दोनों के बीच पैसों को लेकर विवाद चला आ रहा था और होली वाले दिन सबने साथ बैठ के शराब पी. उसके बाद आपस में रंग लगाया जिसके रिएक्शन से उनके चेहरे पर निशान आए हैं. हमने तीनों का मेडिकल करवाया है. जांच में एसिड वाली बात नहीं पाई गई है. जांच में यह भी पता लगा कि आदेश ने 10 हज़ार रुपये अपने दोस्तों से उधार ले रखे हैं. पैसे ना देने पड़े उसी के लिए युवक ने इस प्रकार के मिथ्य व झूठे आरोप लगाए हैं और अभी आगे जांच करके कार्रवाई की जाएगी.
आपके शहर से (सहारनपुर)
उत्तर प्रदेश
यूपी में अप्रैल से 10% से ज्यादा महंगे हो जाएंगे कपड़े, जानिए वजह
UP News Live Updates: MLC चुनाव में वोटिंग से पहले ही तीन सीटें जीत गई बीजेपी, जानें वजह
UP Board Exam 2022 : एसटीएफ और एलआईयू की निगरानी में होंगी यूपी बोर्ड 10th, 12th की परीक्षाएं
UP MLC Chunav: गायत्री प्रजापति के परिवार की बढ़ी मुश्किलें, खरीद-फरोख्त के आरोप में बेटे सहित 3 पर मुकदमा दर्ज
UP Board Exam 2022 : यूपी बोर्ड 10th, 12th की परीक्षा में प्रत्येक केंद्र पर तैनात होंगे इतने कक्ष निरीक्षक
यूपी चुनाव में समाजवादी पार्टी का सोशल मीडिया दांव चल नहीं पाया
इटावा: दंपति को लूट रहे थे 3 बदमाश, प्रधान बचाने पहुंचा तो मार दी गोली
‘धामी मॉडल’ से चुनाव हारे नेताओं की आस बंधी, क्या यूपी में भी ऐसा हो सकता है
सिलेंडर की कीमत में उछाल से बिगड़ा रसोई का बजट, जानें कहां कितने बढ़े दाम
पहले इश्क फिर शादी, इसके बाद पति ने बनाया ऐसा प्लान कि होना पड़ गया फरार, जानें पूरी कहानी…
उत्तर प्रदेश
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Saharanpur City News, Saharanpur news, Saharanpur Police
Source link