नई दिल्ली: आईपीएल 2021 के प्लेऑफ मुकाबले अब शुरू हो चुके हैं. आज विराट कोहली की कप्तानी वाली आरसीबी का सामना इयोन मॉर्गन की कप्तानी वाली केकेआर से एलिमिनेटर मैच में हो रहा है. इन दोनों टीमों में से जो टीम आज जीतेगी वो दूसरे क्वालीफायर में दिल्ली कैपिटल्स से भिड़ेगी. इस मैच में टॉस जीतकर आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. आरसीबी की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 138 रन बना पाई.
KKR vs RCB Live मैच का स्कोर कार्ड और लाइव कमेंट्री देखने के लिए यहां क्लिक करें.
नरेन का तूफान
केकेआर के स्पिनर सुनील नरेन ने आरसीबी को पूरी तरह झकझोर कर रख दिया. नरेन ने इस मैच में अपने चार ओवरों में सिर्फ 21 रन देकर 4 विकेट झटके. आरसीबी की ओर से सिर्फ कप्तान विराट कोहली ने 39 रनों की पारी खेली. बाकि कोई भी बल्लेबाज ज्यादा खास नहीं कर पाया.
केकेआर के सामने आरसीबी
आज केकेआर के सामने आरसीबी की चुनौती है. ये दोनों ही टीमें लीग स्टेज में बेहतरीन प्रदर्शन करके प्लेऑफ तक पहुंची थीं. दोनों ही टीमों के लिए ये मैच बहुत बड़ा है क्योंकि इस मैच में जीत मिलने से क्वालीफायर मैच का टिकट मिलेगा, जहां से जीत हासिल कर फाइनल में पहुंचने का एक अच्छा मौका रहेगा. ऐसे में दोनों टीमों की नजरें जीत पर रहेंगी.
लीग टेबल में ऐसा था हाल
टेबल की बात करें तो सभी लीग मैच खेलने के बाद आरसीबी की टीम 14 मैचों में 18 अंकों के साथ तीसरे पायदान पर रही. वहीं केकेआर के 14 मैचों में 12 अंक थे और वो चौथे स्थान पर रहे. इस मैच में कोहली की टीम का पलड़ा थोड़ा सा भारी नजर आता है. लेकिन यूएई लेग में केकेआर की टीम बेहतरीन लय में नजर आई है और आरसीबी को इस बात का ध्यान रखना होगा.
दोनों टीमों की प्लेइंग 11:
आरसीबी: विराट कोहली (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, श्रीकर भारत (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, एबी डिविलियर्स, शाहबाज अहमद, डैन क्रिश्चियन, जॉर्ज गार्टन, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल
केकेआर: शुभमन गिल, वेंकटेश अय्यर, राहुल त्रिपाठी, नितीश राणा, इयोन मोर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), शाकिब अल हसन, सुनील नरेन, लॉकी फर्ग्यूसन, शिवम मावी, वरुण चक्रवर्ती
दोनों टीमों के सभी खिलाड़ी:
आरसीबी: देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, श्रीकर भारत, मोहम्मद अजहरुद्दीन, सचिन बेबी, रजत पाटीदार, डेनियल क्रिश्चियन, ग्लेन मैक्सवेल, हर्षल पटेल, काइल जैमीसन, पवन देशपांडे, शाहबाज अहमद, मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी, सुयश प्रभुदेसाई, युजवेंद्र चहल, वानिंदु हसरंगा, दुष्मंथा चमीरा, टिम डेविड, जॉर्ज गार्टन, आकाश दीप
केकेआर: शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, इयोन मोर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक, करुण नायर, नितीश राणा, शेल्डन जैक्सन, टिम सेफर्ट, आंद्रे रसेल, बेन कटिंग, पवन नेगी, शाकिब अल हसन, सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, हरभजन सिंह, कमलेश नागरकोटी, कुलदीप यादव, लॉकी फर्ग्यूसन, प्रसिद्ध कृष्णा, संदीप वारियर, शिवम मावी, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती, रिंकू सिंह, गुरकीरत सिंह मान, टिम साउथी