UP Board Exam 2022: यूपी बोर्ड के स्टूडेंट्स के लिए चलेंगी स्पेशल बसें, पढ़ें डिटेल

admin

UP Board Exams 2022: यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए जारी हुए हेल्पलाइन नंबर, जिज्ञासाओं के समाधान के लिए मिलाएं ये नंबर



UP Board Exam 2022: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से यूपी बोर्ड परीक्षा 2022 का टाइम टेबल पहले ही जारी किया जा चुका है. यूपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा 11 अप्रैल 2022 तक और यूपी बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षा 24 मार्च 2022 से 20 अप्रैल 2022 तक आयोजित की जाएगी. बोर्ड ने इन परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड भी जारी कर दिए हैं. अब परिवहन निगम की ओर से हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा (UP Board 12th Exam) के दौरान छात्र-छात्राओं को केंद्र तक पहुंचाने के लिए दोनों शिफ्ट्स में परीक्षा स्पेशल बसें चलाई जाएंगी. परीक्षा cctv की निगरानी में होगी. परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा के साथ ही वॉयस रिकॉर्डर भी लगाए गए हैं.
बता दें कि यूपी बोर्ड परीक्षा के एडमिट कार्ड (UP Board Admit Card) डाउनलोड करने का एक्सेस सिर्फ स्कूल के प्रिंसिपल के पास है. यूपी बोर्ड परीक्षा के एडमिट कार्ड upmsp.edu.in पर जारी किए गए हैं. वे एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद उसमें मुहर लगाकर छात्रों को देंगे. छात्रों को अब होली के बाद ही यूपी बोर्ड परीक्षा के एडमिट कार्ड मिल पाएंगे.
प्रिंसिपल ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड1- ऑफिशियल वेबसाइट पर upmsp.edu.in पर जाएं.2- इसके बाद एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें.3- यूजर आईडी और पासवर्ड एंटर कर लॉग इन करें.4- छात्रों के एडमिट कार्ड डाउनलोड करें.5- एडमिट कार्ड पर साइन करके छात्रों को बांट दें.
यूपी बोर्ड परीक्षा का शेड्यूल (UP Board Exam Schedule) वेबसाइट upmsp.edu.in पर चेक कर सकते हैं.
UP Board 12th Exam Time Table 2022हिंदी – 24 मार्चभूगोल – 26 मार्चहोम साइंस – 28 मार्चपेंटिंग आर्ट – 30 मार्चइकोनॉमिक्स – 1 अप्रैलकंप्यूटर – 4 अप्रैलअंग्रेजी – 6 अप्रैलकेमिस्ट्री/हिस्ट्री – 8 अप्रैलफिजिकल एजुकेशन – 11 अप्रैलगणित/बायोलॉजी – अप्रैल 13फिजिक्स – अप्रैल 15सोशोलॉजी – 18 अप्रैलसंस्कृत – अप्रैलसिटीजन/सिविक्स – 20 अप्रैल
यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा के लिए 8373 परीक्षा केंद्र निर्धारित किए गए हैं (UP Board Exam Centres). इस साल यूपी बोर्ड 12वीं की परीक्षा में 24 लाख 11 हजार 35 परीक्षार्थी शामिल होंगे (UP Board 12th Date Sheet 2022).
ये भी पढ़ें-CUCET 2022: एडमिशन प्रोसेस में बदलाव पर चर्चा करेगा डीयू का एकेडमिक काउंसिलNEET UG Counselling: मॉप-अप राउंड UG की च्वाइस लॉकिंग आज 3 PM से 11:55 तक

आपके शहर से (लखनऊ)

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश

यूपी विधानसभा चुनाव 2022, ब्रेकिंग हिंदी न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट सबसे पहले News18 India पर। आज की ताजा खबरें, विश्लेषण, पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की खबरें पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी पर |Tags: UP Board, UP Board Exam



Source link