इटावा. समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) के आंगन में चार दशक से हो रही होली अब सैफई महोत्सव पंडाल में होगी. ऐसा कहा गया है कि सैफई महोत्सव पंडाल (Saifai Mahotsav Pandal) में होली के आयोजन के पीछे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) का निर्देश है. इसके पीछे तर्क यह दिया गया है कि जब होली आयोजन होता है तो बाहरी लोग बड़ी तादाद में आते हैं जिससे अव्यवस्था फैल जाती है.
सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव होली आयोजन में शामिल होने के लिए गुरुवार को दोपहर सैफई हवाई पट्टी पर उतरकर इटावा आवास पर आ गये हैं. जबकि खुद सपा प्रमुख अखिलेश यादव शाम पांच बजे लखनऊ से चलकर सड़क मार्ग से पत्नी डिंपल यादव ओर बच्चों के साथ सैफई पहुंचे हैं. इसके अलावा प्रसपा प्रमुख शिवपाल सिंह यादव तीन दिन से इटावा में ही हैं. दो साल तक कोरोना की लहर के कारण सैफई में आयोजित की जाने वाली होली की रंगत फीकी हो गई थी. इस बार विधानसभा चुनाव के बाद भले ही सरकार बनाने में सपा नेतृत्व विफल रहा हो लेकिन सैफई की होली की रंगत बरकरार रहेगी.
सैफई महोत्स्व के पांडाल को सजाया गयारणवीर सिंह यादव स्मृति सैफई महोत्सव के पांडाल को समर्थकों ने बेहतर तरीके से सजाया गया है. विजय शाक्य सहित कई प्रमुख लोगों ने पंडाल की साफ सफाई कराने के साथ ही यहां पर सारी व्यवस्थाएं बेहतर कर दी हैं. सपा संस्थापक के कई साथी इस दुनिया में नहीं रहे हैं, लेकिन इसके बाद भी होली की रंगत को कायम रखने के अखिलेश यादव ने निर्देश दिये थे. इनके पालन के लिये ही पुराने तर्ज पर ही तैयारियां की गई हैं. यहां पर फूलों की होली के अलावा फाग गायन की तैयारियां हो चुकी है.
रणवीर सिंह यादव स्मृति सैफई महोत्सव के पंडाल को अच्छे से सजाया गया है.
सैफई हवाई पट्टी पहुंचे तमाम लोगसैफई हवाई पट्टी पर बड़ी संख्या में लोग नेताजी मुलायम सिंह यादव को देखने के लिये पहुंच गये थे. इस दौरान उन्होंने हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन किया गया और फिर कार से इटावा निकल आये. मालूम हो सैफई गांव की प्रसिद्ध होली नेताजी मुलायम सिंह यादव के आवास पर पर करीब 4 दशक से होती आई है.
एक मंच पर साथ आएगा पूरा कुनबाइस बार सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशन पर बड़े स्तर पर होली का कार्यक्रम संपन्न हो रहा है. आवास पर जगह कम होने के कारण अव्यवस्थाएं फैल जाती थीं. प्रदेशभर से बड़ी संख्या में लोग यहां आते थे और भीड़ अधिक होने के कारण मुलाकात भी नहीं हो पाती थी. इन सारी बातों को ध्यान में रखते हुए अबकी बार महोत्सव पंडाल में फूलों की होली खेली जाएगी. यहां बड़ी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता होली मनाने प्रदेश भर से आएंगे. वहीं, सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव इस बार की होली में पूरे कुनबा के साथ एक साथ मंच पर नजर आएंगे.
आपके शहर से (इटावा)
उत्तर प्रदेश
UP MLC Election: सपा ने RLD के लिए छोड़ी मेरठ-गाजियाबाद सीट, निभाया गठबंधन धर्म, रेस में हैं ये नाम
PUBG खेलते-खेलते हुआ प्यार, प्रेमी से मिलने को बेताब शादीशुदा महिला UP से पहुंची बिहार और…
उत्तर प्रदेश के इस अस्पताल में अगर इलाज कराना हो तो पुलिस को साथ लाएं, जानें पूरा मामला
यूपी के पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी का The Kashmir Files पर बयान, बोले-मुसलमानों के खिलाफ हो रही बड़ी साजिश
यूपी हार के बाद भी सपा का साथ नहीं छोड़ेगी रालोद; लोकसभा चुनाव के लिए जयंत चौधरी ने बताया प्लान
पति को मारा तमाचा पत्नी के लिए बना काल, हत्याकांड की खौफनाक कहानी जान अपराधी भी पकड़ लेंगे माथा
UP Election Result: यूपी चुनाव के बाद सैफई पहुंचे अखिलेश यादव, बोले-नतीजों से मायूस न हों, दिया ये मंत्र
अयोध्या: भंडारा खाने गई थी बच्ची, लुका-छुपी खेलते वक्त हैवान ने दबोचा, फिर पार की दरिंदगी की हद
Holi 2022: मुलायम सिंह यादव के आंगन में 40 साल बाद नहीं होगी होली, सैफई महोत्सव पंडाल बना नया ठिकाना
UP News: होली पर घर जा रहे थे, रास्ते में ‘काल’ ने मारी ऐसी टक्कर कि चली गई 5 लोगों की जान, दर्जनों घायल
अलीगढ़:-एक ही दिन में कई त्योहार पर कानून व्यवस्था बनी पुलिस के लिए चुनौती,जानिए क्या हैं तैयारियां
उत्तर प्रदेश
यूपी विधानसभा चुनाव 2022, ब्रेकिंग हिंदी न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट सबसे पहले News18 India पर। आज की ताजा खबरें, विश्लेषण, पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की खबरें पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी पर |Tags: Akhilesh yadav, Holi, Mulayam Singh Yadav, Saifai, Samajwadi party, Shivpal singh yadav
Source link