मेरठ. सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने यूपी विधान परिषद के लिए अब तक 23 कैंडिडेट्स का ऐलान कर दिया है. हालांकि समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने मेरठ-गाजियाबाद सीट पर दावा छोड़ते हुए इसे अपने सहयोगी राष्ट्रीय लोकदल के खाते में डाल दिया है. साफ है कि सपा इस सीट पर यूपी विधान परिषद के लिए कोई कैंडिडेट नहीं उतारेगी. वहीं, आरएलडी की तरफ से इस सीट पर कई दावेदारों के नाम सामने आ रहे हैं. इस बार 9 अप्रैल को 36 सीटों के लिए मतदान होना है.
बता दें कि सपा और आरएलडी ने इस बार यूपी विधानसभा चुनाव गठबंधन के साथ लड़ा था. वहीं, उनके साथ ओमप्रकाश राजभर के अलावा अपना दल (के) भी शामिल था. सपा को 111, आरएलडी को 8 और एसबीएसपी को छह सीटें मिली हैं. जबकि अपना दल (के) का खाता नहीं खुला है. इसके अलावा विधानसभा चुनाव में मेरठ जिले में सपा और आरएलडी गठबंधन ने शानदार प्रदर्शन करते चार सीटों पर कब्जा किया था, तो भाजपा तीन पर जीती. वहीं, सपा ने गठबंधन धर्म निभाते हुए मेरठ-गाजियाबाद विधान परिषद सीट आरएलडी के लिए छोड़ दी है. इस बाबत मेरठ के सपा जिलाध्यक्ष राजपाल सिंह ने कहा कि मेरठ-गाजियाबाद सीट आरएलडी के खाते में रहेगी.
आरएलडी की तरफ से ये हैं दावेदार सपा के सीट छोड़ने के बाद आरएलडी इस सीट पर पहली बार चुनाव उतरेगी और जल्द ही कैंडिडेट का ऐलान करेगी. आरएलडी कोटे से इस सीट पर सुनील रोहटा, सुभाष गुर्जर, धीरज उज्जवल और श्रीकांत हरित दौड़ में हैं. बता दें कि श्रीकांत हरित सिवालखास के पूर्व विधायक विनोद हरित के बेटे हैं. इसके अलावा श्रीकांत और धीरज उज्जवल एमएलसी के लिए नामांकन पत्र भी ले चुके हैं. वहीं, विधानसभा चुनाव के बाद अब एमएलसी चुनाव में मेरठ सीट पर भी सपा-आरएलडी गठबंधन और भाजपा के बीच कड़ा मुकाबला होने की उम्मीद है.
मेरठ-गाजियाबाद सीट पर है सपा का कब्जा मेरठ-गाजियाबाद सीट पर इस वक्त समाजवादी पार्टी का कब्जा है. 2016 में सपा के राकेश यादव ने बीजेपी कैंडिडेट को हराकर जीत हासिल की थी. इससे पहले यानी 2010 में इस सीट पर बसपा के प्रशांत चौधरी को जीत मिली थी. वहीं, 2022 के चुनाव में इस सीट पर सपा-आरएलडी गठबंधन और भाजपा के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है.
बता दें कि 100 सदस्यीय यूपी विधान परिषद में वर्तमान में भाजपा के 35 सदस्य, सपा के 17 और बहुजन समाज पार्टी के चार सदस्य हैं. यूपी विधान परिषद में कांग्रेस, अपना दल (सोनेलाल) और निषाद पार्टी का एक-एक सदस्य है.
आपके शहर से (लखनऊ)
उत्तर प्रदेश
UP MLC Election: सपा ने RLD के लिए छोड़ी मेरठ-गाजियाबाद सीट, निभाया गठबंधन धर्म, रेस में हैं ये नाम
यूपी हार के बाद भी सपा का साथ नहीं छोड़ेगी रालोद; लोकसभा चुनाव के लिए जयंत चौधरी ने बताया प्लान
लखनऊ:-यहां आपको भूख का महत्व समझाने पर मिलती है मुफ्त सैंडविच,जानिए कैसे
UP Election Result: यूपी सरकार के गठन की कवायद तेज, अनुप्रिया-निषाद से मिले जेपी नड्डा, हुई ये चर्चा
टेंशन खत्म! होली से पहले योगी सरकार ने दे दी है बड़ी राहत, क्या आपने पढ़ा यह आदेश?
UP MLC Election: अखिलेश यादव ने 5 और कैंडिडेट का किया ऐलान, जानें कौन-कहां से लड़ेगा चुनाव
Bhojpuri: राजनीति छूटल त सांस भी टूटि गइल, पुण्यतिथि पर पढ़ीं हेमवती नंदन बहुगुणा क कहानी
The Kashmir Files पर आ गया स्वामी प्रसाद मौर्य का बयान, फिल्म को अधूरी बता कह दी यह बड़ी बात
जमकर खेलें होली: UP में सभी कोरोना संबंधी पाबंदियां खत्म, खुलेंगे स्विमिंग पूल, शादी समारोह को लेकर भी खास निर्देश
UP Board Admit Card 2022: जारी हुए यूपी बोर्ड परीक्षा के एडमिट कार्ड, छात्रों को अभी करना होगा इंतजार
कांग्रेस नेता का दावा- कहीं-कहीं पार्टी के कुछ उम्मीदवारों ने BJP प्रत्याशियों की मदद की
उत्तर प्रदेश
यूपी विधानसभा चुनाव 2022, ब्रेकिंग हिंदी न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट सबसे पहले News18 India पर। आज की ताजा खबरें, विश्लेषण, पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की खबरें पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी पर |Tags: Akhilesh yadav, Jayant Chaudhary, UP Election Results 2022, UP Legislative Council
Source link