ajinkya rahane ishant sharma Wriddhiman Saha career may end because he out from indian team finished test | खत्म हुआ भारत के इन 3 धाकड़ खिलाड़ियों का करियर! अब टीम इंडिया में वापसी नामुमकिन

admin

Share



नई दिल्ली: टीम इंडिया से खेलने का हर किसी का सपना होता है, लेकिन टीम में जगह बनाना बहुत ही मुश्किल काम है. सेलेक्टर्स ने टीम के ऊपर बोझ बने कई खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाया है. ये प्लेयर्स बहुत ही खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. ऐसे में इन खिलाड़ियों का वापस टीम में जगह बनाना नामुमकिन नजर आ रहा है. 
1.ईशांत शर्मा 
ईशांत शर्मा की अब टीम इंडिया में जगह नहीं बनती. सीनियर तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा पिछले लम्बे समय से बुरी तरह नाकाम हो रहे हैं. ईशांत शर्मा आखिरी बार न्यूजीलैंड के खिलाफ नवंबर 2021 में खेले गए कानपुर टेस्ट में नजर आए थे. उस मैच में वह एक भी विकेट हासिल नहीं कर पाए थे. अगस्त 2021 में इंग्लैंड दौरे पर ईशांत शर्मा की करियर की उल्टी गिनती पहले ही शुरू हो चुकी थी, जब उन्होंने 3 टेस्ट मैचों में सिर्फ 5 विकेट ही झटके. न्यूजीलैंड के खिलाफ नवंबर 2021 में खेले गए कानपुर टेस्ट के बाद ईशांत शर्मा को फिर कभी टीम इंडिया में खेलने का मौका नहीं दिया गया है. उनकी गेंदों में अब वह जादू नजर नहीं आ रहा है, जिसके लिए वो जाने जाते हैं. ईशांत 100 से अधिक टेस्ट खेल चुके हैं, जिसमें 311 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. सीनियर तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ने अपने करियर की शुरुआत साल 2007 में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच से शुरू की थी, लेकिन अब उनके करियर पर पाबरब्रेक लगते हुए दिखाई दे रहे हैं. बीसीसीआई ने कहा है कि जो प्लेयर्स टीम से बाहर हैं, वो रणजी खेले वरना उनकी वापसी मुश्किल होगी, लेकिन ईशांत शर्मा ने ऐसा नहीं किया है. 
2. ऋद्धिमान साहा 
ऋद्धिमान साहा बहुत अच्छे विकेटकीपर हैं. हालांकि उन्हें टेस्ट क्रिकेट में उन्हें खेलने का मौका नहीं मिल पाया है. उन्होंने 2010 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट में अपना डेब्यू किया था. उसके बाद से अब तक वो सिर्फ 40 टेस्ट मैच ही खेल पाए हैं. 37 साल के ऋद्धिमान साहा को लेकर भारतीय टीम मैनेजमेंट ने चयनकर्ताओं को कह दिया है की साहा उनके भविष्य की योजनाओं में शामिल नहीं होंगे. उन्हें श्रीलंका के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. अब यह खिलाड़ी दोबारा टेस्ट टीम में वापसी कर पाए इसकी उम्मीद लगभग खत्म हो चुकी हैं. साहा के टेस्ट करियर को लेकर बात करें तो उन्होंने 40 टेस्ट में 29.41 की औसत के साथ 1353 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 3 शतक और 6 अर्धशतक देखने को मिले हैं. बीसीसीआई ने कहा है कि जो प्लेयर्स टीम से बाहर हैं, वो रणजी खेले वरना उनकी वापसी मुश्किल होगी, लेकिन ऋद्धिमान साहा ने ऐसा नहीं किया है. 
3. अजिंक्य रहाणे 
अजिंक्य रहाणे बहुत ही खराब जूझ रहे हैं. उनके बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं. वह रन बनाना तो दूर क्रीज पर टिक ही नहीं पा रहे हैं. सेलेक्टर्स ने उन्हें श्रीलंका के खिलाफ सीरीज से भी बाहर का रास्ता दिखा दिया है. न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने कप्तानी की थी, लेकिन अगले मैच में ही उन्हें बाहर कर दिया गया है. वहीं, से उनके करियर का ढलान शुरू हो गया और वह पिछले 2 सालों से टीम इंडिया के लिए शतक नहीं जड़ पाए थे. इसलिए टीम मैनेजमेंट ने उन्हें श्रीलंका के खिलाफ सीरीज से ही बाहर कर दिया है. उनकी जगह श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को मौका मिला है. श्रेयस ने हर मौके पर खुद को साबित किया है. ऐसे में अब अजिंक्य रहाणे की अब टीम इंडिया में वापसी असंभव नजर आ रही है.



Source link