Skin Care TIPS These 5 tips will remove acne from face black marks will also disappear brmp | Skin Care TIPS: चेहरे के मुंहासे हटा देंगे ये 5 उपाय, काले निशान भी हो जाएंगे गायब

admin

Share



Skin Care TIPS: गर्मी के मौसम में स्किन प्रॉब्लम में मुंहासे होना आम बात है.इससे छुटकारा पाना काफी मुश्किल होता है. हम देखते हैं कि मुंहासे हटाने के लिए लोग बाजार के बहुत से प्रोडक्ट्स पर पैसा खर्च करते हैं, फिर भी समस्या खत्म नहीं होती है. ऐसे में कुछ घरेलू उपाय आपकी मदद कर सकते हैं. 
त्वचा पर मुंहासे होने की समस्या किशोरों से लेकर युवाओं तक में देखी जा रही है. चेहरे पर मुंहासे आमतौर पर चौदह से तीस वर्ष की आयु के बीच दिखाई देते हैं.मुंहासे चेहरे की स्किन पर लंबे समय तक रहने वाले लाल-काले दाग भी छोड़ जाते हैं, जो बाद में चेहरे की रंगत और रौनक बिगाड़ते हैं. इसलिये इनका इलाज समय रहते जरूरी हो जाता है. 
मुंहासे और उसके दागों से निजात पाने के लिए किन हर्बल तरीकों को अपनाया जा सकता है. आइए नीचे उनके बारे में विस्तार से जानते हैं. 
1. चंदन पाउडर का उपयोगचंदन की मदद से आप चेहरे के मुंहासे और उसके निशान हटा सकते हैं. इसके लिए एक चम्मच चंदन पाउडर में आधा चम्मच शहद और थोड़ा नीबू का रस मिलाकर चेहरे के मुंहासों पर लगायें और सूख जाने पर धुल लें. इस तरह का प्रयोग एक दिन के अंतराल पर करें, इससे मुंहासे और इसके दाग कम होते हैं.
2. नारियल का तेल उपयोगविटामिन-ई से भरपूर नारियल तेल त्वचा को स्वस्थ बनाने के साथ ही उस पर मौज़ूद दाग-धब्बों को भी खत्म करने में मददगार है. रात में सोने से पहले मुंहासों पर हल्का गुनगुना नारियल का तेल लगा लें. सुबह साफ पानी से धुल लें, इससे मुंहासे दूर हो जाते हैं. 
3. सेब के सिरके का उपयोगचेहरे के मुंहासे दूर करने के लिए सेब का सिरका इस्तेमाल कर सकते हैं. एक चम्मच सेब के सिरके में दो चम्मच शहद और थोड़ा पानी मिलाकर रुई की सहायता से मुंहासों पर लगायें. इसके बाद दस-पंद्रह मिनट बाद साफ पानी से धुल लें. 
4. प्याज का रस का उपयोगप्याज भी स्किन केयर रूटीन में शामिल होती है. आप प्याज के रस को हल्का गुनगुना करके चेहरे पर मुंहासे वाली जगहों पर लगायें और सूख जाने पर धुल लें.प्याज का रस मुंहासों पर लगाने से वे कुछ दिनों में ख़त्म हो जाते हैं.
5. बेसन और दही का उपयोगजरूरत के अनुसार बेसन में दही मिलाकर पेस्ट बना लें. इसे चेहरे पर लगाकर सूख जाने तक छोड़ दें, फिर साफ पानी से धुल लें. यह नुस्ख़ा चेहरे के दाग-धब्बों को दूर कर उसकी रंगत निखारने का काम करता है.
Disclaimerइस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी ज़ी न्यूज़ हिन्दी की नहीं है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है.

WATCH LIVE TV



Source link