Rohit sharma wicketkeeper batsman rishabh pant batting indian team sri lanka MS Dhoni captaincy half century | Rohit Sharma की कप्तानी में मिला MS Dhoni से भी खतरनाक बल्लेबाज, खत्म हुई सेलेक्टर्स की चिंता

admin

Share



नई दिल्ली: रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में टीम इंडिया (Team India) बहुत ही प्रचंड फॉर्म में चल रही है. उनकी कप्तानी में टीम ने लगातार पांचवी सीरीज में विरोधी टीम का क्लीन स्वीप किया है. टीम इंडिया ने टेस्ट सीरीज में श्रीलंका को 2-0 से करारी मात दी. इस सीरीज में रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया को महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) से भी एक धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज मिल गया है, जो विपक्षी टीम के गेंदबाजों की जमकर धज्जियां उड़ाता है. 
टीम को मिला ये धाकड़ बल्लेबाज 
श्रीलंका सीरीज में टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने अपनी बैटिंग से सभी का दिल जीत लिया है. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ खूब रन कूटे. उनकी बल्लेबाजी देखकर विरोधी टीम के गेंदबाजों ने अपने दांतों तले उंगलियां दबा लीं. ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं. उनका बल्ला जमकर गरजा है. उनके खतरनाक प्रदर्शन की वजह से ही उनके ‘मैन ऑफ सीरीज’ अवॉर्ड भी मिला है. उनके एक हाथ से लंबे छक्के लगाने की कला से सभी अच्छी तरह से वाकिफ हैं. पंत बिल्कुल महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की तरह बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते हैं. 
श्रीलंका के खिलाफ बनाया ये रिकॉर्ड 
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में सबसे तेज फिफ्टी लगाई है. उन्होंने इस मामले में कपिल देव, शार्दुल ठाकुर और वीरेंद्र सहवाग जैसे खिलाड़ियों को पीछे छोड़ दिया था. पंत की आंधी के आगे कोई भी गेंदबाज टिक ही नहीं पाया. उन्होंने 28 गेंदों में 50 रन ठोक दिए, जिसमें 7 चौके और 2 छक्के शामिल हैं. पंत जब अपनी लय में हों तो किसी भी गेंदबाजी क्रम की धज्जियां उड़ा सकते हैं. पहले मैच में भी उन्होंने 96 रन बनाए थे. 
तीनों ही फॉर्मेट में की जगह पक्की 
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) फिलहाल तीनों ही फॉर्मेट में टीम इंडिया के नंबर एक विकेटकीपर बल्लेबाज हैं. उनकी विकेटकीपिंग स्किल भी बहुत ही कमाल है. उनके तरकश में हर वो तीर मौजूद हैं, जो किसी भी गेंदबाज को धराशाई कर सके. पंत पिछले कुछ समय से टीम इंडिया की बल्लेबाजी क्रम की मजबूत नींव बने हुए हैं. उन्होंने अपने दम पर टीम को साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया में कई मैच जिताए हैं. ऑस्ट्रेलिया (Australia) में उनके द्वारा खेली गई 89 रनों की पारी आज तक फैंस के जेहन में ताजा है. वह बिल्कुल ही महेंद्र सिंह धोनी की तरह ही मैच को आखिर तक ले जाते हैं और फिर फिनिश करते हैं. ऐसे में टीम इंडिया को रोहित शर्मा की कप्तानी में एक खिलाड़ी मिल गया है. 
भविष्य में कप्तान बन सकते हैं पंत 
ऋषभ पंत ने अपनी बल्लेबाजी के दम पर भारतीय फैंस के दिलों में अलग ही जगह बना ली है. पंत अभी सिर्फ 24 साल के ही हैं और वह आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान हैं, उनकी कप्तानी में पिछली बार दिल्ली की टीम ने प्लेऑफ तक का सफर तय किया था. ऐसे में वह भविष्य में भारत के कप्तान बन सकते हैं. कप्तान रोहित शर्मा ने मैच के बाद उनकी तारीफ में कसीदे पढ़े थे. 



Source link