लखनऊ: ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) फिल्म पर जारी कई तरह की चर्चाओं के बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने बड़ा फैसला लिया है. उत्तर प्रदेश में ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म टैक्स फ्री (The Kashmir Files tax free in UP) कर दी गई है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस बाबत आदेश जारी कर दिया. बता दें कि इस फिल्म को विवेक अग्निहोत्री ने डायरेक्ट किया है और यह कश्मीर से 90 के दशक में कश्मीरी पंडितों के पलायन के दर्द की कहानी पर आधारित है.
यूपी में इस फिल्म को टैक्स फ्री करने की मांग की जा रही थी. इतना ही नहीं, आज यानी सोमवार को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने यह फिल्म देखी और इसकी जमकर तारीफ भी की थी. फिल्म देखने के बाद उन्होंने लोगों से इस फिल्म को देखने की अपील भी की थी. बता दें कि ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) 11 मार्च को रिलीज हुई थी. फिल्म के रिलीज होने के साथ ही इस पर सियासत भी तेज हो गई है. एक तबका जहां उसकी तारीफ कर रहा है, वहीं दूसरा तबका इस फिल्म की आलोचना भी कर रहा है.
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो उत्तर प्रदेश से पहले कई राज्यों में यह फिल्म टैक्स फ्री हो चुकी है. कर्नाटक, मध्यप्रदेश, गुजरात और हरियाणा की सरकारों ने द कश्मीर फाइल्स फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया है. इतना ही नहीं, गोवा और राजस्थान समेत कई राज्यों में फिल्म को टैक्स फ्री करने पर विचार भी किया जा रहा है. बता दें कि यह फिल्म कश्मीरी पंडितों के कश्मीर घाटी से जबरन पलायन और उनके साथ हुई ज्यादतियों पर आधारित पर है. फिल्म रिलीज होने से पहले और बाद में इसे लेकर दक्षिणपंथ और वामपंथ विचारधारा मानने वाले लोगों के बीच तीखी बहस जारी है.
बताया जा रहा है कि फिल्म अब अच्छी कमाई कर रही है. फिल्म ने रिलीज के पहले दिन 3.55 करोड़ का कलेक्शन किया था. दूसरे दिन 8.50 करोड़ कमाए थे. फिल्म ने रविवार को 15.10 करोड़ रुपये की कमाई की थी. ‘द कश्मीर फाइल्स’ तीन दिनों में 27.15 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है. देश के तमाम राज्य जिस तरह फिल्म को टैक्स फ्री कर रहे हैं, उससे फिल्म कमाई के नए रिकॉर्ड स्थापित कर सकती है.
आपके शहर से (लखनऊ)
उत्तर प्रदेश
UP Election Result: जीत के बाद आसान नहीं होगी योगी की दूसरी पारी, जानें क्या रहेंगी बड़ी चुनौतियां
UP MLC Election: BJP ने तय कर लिए एमएलसी प्रत्याशियों के नाम, जानें कब जारी होगी लिस्ट
BIG News: उत्तर प्रदेश में Tax Free हुई फिल्म ‘The Kashmir Files’, CM योगी का बड़ा फैसला
UP Election Result: अखिलेश यादव का बड़ा आरोप, बोले- जनता BJP की भय-भ्रम की राजनीति का शिकार हो गई
UP Election Result: यूपी की नई विधानसभा में कई डॉक्टर-इंजीनियर और विदेशी डिग्रीधारी पहुंचे
योगी कैबिनेट में इस बार कौन-कौन? 19-20 मार्च को दिल्ली में हो सकती है BJP की मीटिंग, यह होगा एजेंडा
Sanjay Nishad: होम्योपैथी की प्रैक्टिस से पॉलिटिक्स के महारथी, जानें 8 साल में कैसे बदल गई निषाद पार्टी
UP Board Exam 2022: इस विषय पर दें ज्यादा ध्यान, यूपी बोर्ड परीक्षा में काम आएंगे ये टिप्स
UP Election Result: योगी आदित्यनाथ का दिल्ली दौरा खत्म, दूसरे दिन राष्ट्रपति समेत इन नेताओं से मिले
यूपी में सरकार गठन के लिए अमित शाह और रघुवर दास पर्यवेक्षक नियुक्त, BJP संसदीय बोर्ड ने लगाई मुहर
केशव प्रसाद मौर्य ने देखी ‘The Kashmir Files’, लोगों से यह अपील कर बताया, कैसी लगी यह फिल्म?
उत्तर प्रदेश
यूपी विधानसभा चुनाव 2022, ब्रेकिंग हिंदी न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट सबसे पहले News18 India पर। आज की ताजा खबरें, विश्लेषण, पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की खबरें पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी पर |Tags: Lucknow news, Uttar pradesh news
Source link