Jasprit Bumrah: टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया से काफी कुछ हासिल कर लौटे. भले ही भारत हारा लेकिन क्रिकेट पंडितो ने उनकी तारीफो के पुल बांध दिए. गेंदबाजी इतनी घातक थी कि ऑस्ट्रेलियाई पिचों पर मेजबान बल्लेबाज नतमस्तक नजर आए. सीरीज के हीरो साबित हुए बुमराह की तारीफ एडम गिलक्रिस्ट ने अलग अंदाज में की है, जो शायद ही किसी ने सुनी हो. उन्होंने बुमराह के आगे क्रिकेट के ‘डॉन’ के नाम से फेमस डॉन ब्रैडमैन को काल्पनिक तौर पर रखा.
महारिकॉर्ड के लिए जाने जाते हैं ब्रैडमैन
क्रिकेट के इतिहास में डॉन ब्रैडमैन किसी भी परिचय के मोहताज नहीं हैं. उन्होंने इस खेल में कई ऐसे महारिकॉर्ड कायम किए जो आज भी अटूट हैं. जिसमें से एक टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा औसत का महारिकॉर्ड भी है. ब्रैडमैन का टेस्ट क्रिकेट में औसत 99.9 का है और उनका यह रिकॉर्ड आज भी कायम है. लेकिन एडम गिलक्रिस्ट का मानना है कि यदि बुमराह होते तो ब्रैडमैन यह उपलब्धि हासिल नहीं कर पाते.
क्या बोले गिलक्रिस्ट?
गिलक्रिस्ट ने बुमराह की तारीफ करते हुए क्लब फेयरी पॉडकास्ट में कहा, ‘मैं उनकी रेटिंग नहीं कर रहा हूं, वर्ल्ड क्रिकेट में उनकी जो रेटिंग है उसके लिए कोई संख्या उपयुक्त नहीं है. वह गेंदों के मामले में ब्रैडमैन को भी टक्कर दे देता. यह 99 [ब्रैडमैन की बल्लेबाजी औसत] से बहुत नीचे होता, यदि वे बुमराह का सामना करते. मैं डोनाल्ड को बुमराह में से 35 (बल्लेबाजी औसत के मामले में) दूंगा. आपके पास उसके लिए पर्याप्त उच्च इनाम नहीं हो सकता.’
ये भी पढ़ें… रोहित शर्मा जाएंगे पाकिस्तान, मजबूर होगा BCCI? चैंपियंस ट्रॉफी के लिए करना होगा ये काम
बुमराह के लिए शानदार रहा साल
साल 2024 बुमराह के लिए बेहद शानदार रहा. उन्होंने बीजीटी में पांच मैचों में 13.06 की औसत से 32 विकेट लिए, जिसमें तीन बार पांच विकेट और 6/76 का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन शामिल है. जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया.