96 रन नाबाद… बेथ मूनी की मैच विनिंग पारी, मन में रह गई शतक के रिकॉर्ड की टीस| Hindi News

admin

96 रन नाबाद... बेथ मूनी की मैच विनिंग पारी, मन में रह गई शतक के रिकॉर्ड की टीस| Hindi News



UPW vs GGTW: महिला प्रीमियर लीग (WPL) में गुजरात और यूपी के बीच रोमांच का ट्रिपल डोज देखने को मिला. गुजरात की बेथ मूनी ने मैच विनिंग पारी खेली. लेकिन एक महारिकॉर्ड से चूक गई. वह महिला प्रीमियर लीग में सबसे बड़ी पारी से महज 4 रन से दूर रह गईं. हालांकि, उनकी टीम ने शानदार जीत दर्ज की. बेथ मूनी की नाबाद 96 रनों की पारी की बदौलत गुजरात जायंट्स ने महिला प्रीमियर लीग (डब्लूपीएल) के एकतरफा मैच में सोमवार को यहां यूपी वॉरियर्स को 81 रनों से करारी शिकस्त दी
रच देती इतिहास
मूनी इस डब्ल्यूपीएल सत्र में किसी भी खिलाड़ी का पहला शतक बनाने से चूक गईं. लेकिन उनकी 59 गेंदों पर 17 चौकों की मदद से खेली गई नाबाद पारी की बदौलत गुजरात जायंट्स ने पांच विकेट पर 186 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया जिसके दबाव में यूपी की टीम ने घुटने टेक दिये. जीत के लिए 187 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए यूपी वॉरियर्स की टीम 17.1 ओवरों में केवल 105 रन ही बना सकी जो इस लीग में टीम का सबसे छोटा स्कोर है.
5वें नंबर पर पहुंची गुजरात
इस जीत से गुजरात की टीम अंक तालिका में पांचवें स्थान से  दूसरे स्थान पर पहुंच गयी जबकि मैच से पहले तीसरे स्थान पर रहने वाली यूपी की टीम पांचवें स्थान पर खिसक गयी. यूपी वॉरियर्स की शुरुआत बेहद खराब रही. पहले ओवर में ही डिएंड्रा डॉटिन (14 रन पर दो विकेट) ने दो झटके दिये. किरण नवगिरे और डब्ल्यूपीएल का अपना पहला मैच खेल रही जॉर्जिया वोल खाता खोलो बगैर पवेलियन लौट गयी. 36 रन तक यूपी की आधी टीम पवेलियन में थी.  काशवी गौतम (11 रन पर तीन विकेट), मेघना सिंह (21 रन पर एक विकेट), तनुजा कंवर (17 रन पर तीन विकेट) और एशले गार्डनर (नौ रन पर एक विकेट) ने महत्वपूर्ण सफलता हासिल कीं.
ये भी पढ़ें… IND vs AUS: पिच की किरकिरी होगी खत्म… भारत-ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में नई तैयारी, आलोचकों के मुंह होंगे बंद
यूपी की खराब गेंदबाजी
यूपी वारियर्स का शीर्ष क्रम नयी गेंद के साथ शुरुआती स्विंग के खिलाफ संघर्ष करता दिखा. सलामी बल्लेबाज ग्रेस हैरिस ने पगबाधा अपील से बचने के बाद ने तीन चौके की मदद से 30 गेंदों पर 25 रन बनाए. यूपी वारियर्स के मध्य क्रम में कोई भी भारतीय बल्लेबाज स्कोरर को परेशान नहीं कर सका. वृंदा दिनेश एक रन बनाकर आउट हुईं, कप्तान दीप्ति शर्मा ने छह और श्वेता सेहरावत ने पांच रन बनाए. शिनेल हेनरी ने 14 गेंदों में तीन चौकों और दो छक्कों की मदद से 28 रन बनाए और उमा छेत्री ने 17 रन का योगदान दिया लेकिन उनके प्रयास कुछ हद तक हार के अंतर को कम ही कर सके. 



Source link