लखनऊ. समाजवादी पार्टी के जिन तीन उम्मीदवारों ने राज्यसभा के लिए नामांकन दाखिल किया है; उसमें सबसे ज्यादा संपत्ति की मालकिन पूर्व सांसद और अभिनेत्री जया बच्चन दिखाई दे रही हैं. इलेक्शन कमीशन को सौंपे गए शपथ पत्र के हिसाब से 75 वर्षीय जया बच्चन 1500 करोड़ से ज्यादा की चल-अचल संपत्ति की मालकिन हैं. वहीं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्य सचिव आलोक रंजन जिनको समाजवादी पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया है; उनकी कुल संपत्ति की कीमत 12 करोड़ है. रामजी लाल सुमन जो कि समाजवादी पार्टी के सांसद रहे हैं; उनकी कुल चल अचल संपति 2.2 करोड़ की है.
जया बच्चन, पांचवीं बार राज्यसभा पहुंचेंगी. समाजवादी पार्टी साल 2004 से ही उन्हें राज्यसभा भेजती रही है. जया बच्चन के पास न सिर्फ महंगी गाड़ियां हैं बल्कि 5 करोड़ रुपए से ज़्यादा मूल्य की बेशकीमती घड़ियां हैं. राजधानी लखनऊ में उनके पास कई बीघे का फार्म हाउस है. जया बच्चन ने विभिन्न बैंकों से कई करोड़ लोन भी लिए हैं लेकिन उनके पास मुंबई समेत कई शहरों में आलीशान घर हैं. जानकारी के अनुसार जया बच्चन और उनके पति अमिताभ बच्चन दोनों मिलकर 1,578 करोड़ रुपए की संपत्ति के मालिक हैं.
बैंक अकाउंट्स में जमा हैं…, जया के पास केवल 1 कारचुनाव आयोग को सौंपे गए हलफनामे की जानकारी के अनुसार जया बच्चन और उनके पति के पास करीब 95 करोड़ रुपए मूल्य के गहने हैं. इसमें जया बच्चन के पास 40.97 करोड़ रुपए और अमिताभ के पास 54.77 करोड़ रुपए के आभूषण हैं. अमिताभ बच्चन के पास 16 गाड़ियां हैं जिनकी कुल कीमत 17.66 करोड़ रुपए है. इनमें 2 मर्सिडीज और 1 रेंज रोवर शामिल है. हालांकि जया बच्चन के पास एक कार है जिसकी कीमत 9.82 लाख रुपए है. चुनावी हलफनामे के मुताबिक जया बच्चन के पास 57 हजार 507 रुपए कैश और बैंक अकाउंट्स में दस करोड़ 11 लाख 33 हजार 172 रुपए जमा हैं. वहीं उनके पति अमिताभ बच्चन के पास 12 लाख 75 हजार 446 रुपये कैश और 1 अरब 20 करोड़ 45 लाख 62 हजार 83 रुपए बैंक डिपॉजिट है.
.Tags: Central Election Commission, Jaya bachchan, Lucknow News Today, Rajya sabha, Rajya Sabha Elections, Rajya Sabha MP, Samajwadi party, Samajwadi Party MPFIRST PUBLISHED : February 14, 2024, 20:44 IST
Source link