Team India Big Record: बांग्लादेश को चेन्नई टेस्ट में मात देकर भारत ने इतिहास रच दिया है. 92 साल में पहली बार एक बड़ा अजूबा हुआ है. वर्ल्ड क्रिकेट में हर जगह भारत का डंका बज रहा है. बता दें कि चेन्नई टेस्ट में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने ‘प्रचंड’ जीत दर्ज की है. भारत ने बांग्लादेश को चेन्नई में खेले गए पहले टेस्ट मैच में 280 रनों से मात दी है. दो मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत ने अब 1-0 से अजेय बढ़त हासिल कर ली है. भारत के लिए स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन सबसे बड़े मैच विनर साबित हुए. रविचंद्रन अश्विन ने बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई टेस्ट के दौरान पहली पारी में बल्ले से कमाल करते हुए धमाकेदार 113 रन की पारी खेली. वहीं, दूसरी पारी में रविचंद्रन अश्विन ने गेंदबाजी में भी कमाल किया. रविचंद्रन अश्विन ने बांग्लादेश के खिलाफ दूसरी पारी में 88 रन देकर 6 विकेट हासिल किए.
92 साल में पहली बार हुआ ये अजूबा
साल 1932 में भारत ने टेस्ट क्रिकेट में अपना कदम रखा था. भारत ने 25 जून 1932 को लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर अपना पहला टेस्ट मैच खेला था. भारत ने यह टेस्ट मैच इंग्लैंड के खिलाफ खेला था. भारतीय टीम के 92 साल के टेस्ट इतिहास में पहली बार एक महारिकॉर्ड बना है. 92 साल के टेस्ट इतिहास में यह पहला मौका है जब भारत के जीते हुए टेस्ट मैचों की संख्या, हारे हुए टेस्ट मैचों की संख्या से ज्यादा हो गई है. भारत ने 25 जून 1932 से लेकर अभी तक कुल 580 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उसे 179 मैचों में जीत और 178 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है. भारत के इस दौरान 222 मैच ड्रॉ और एक मैच टाई रहा है. टेस्ट क्रिकेट में भारत का विन परसेंटेज 50.13 है.
वर्ल्ड क्रिकेट में बजा डंका
भारत टेस्ट क्रिकेट में ये बड़ा मुकाम हासिल करने वाला दुनिया का पांचवां देश बन गया है. भारत से पहले दुनिया में 4 टीमें ये कमाल दिखा चुकी हैं. ये 4 टीमें ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान हैं. ऑस्ट्रेलिया की टीम इस टेबल में टॉप पर काबिज है. ऑस्ट्रेलिया ने अभी तक कुल 866 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उसे 414 मैचों में जीत और 232 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है. इंग्लैंड ने 1077 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उसे 397 मैचों में जीत और 325 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है. साउथ अफ्रीका ने 466 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उसे 179 मैचों में जीत और 161 मुकाबलों में हार झेलनी पड़ी है. पाकिस्तान ने 458 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उसे 148 मैचों में जीत और 144 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है.
टेस्ट क्रिकेट में हार से ज्यादा जीत दर्ज करने वाली टीमें
1. ऑस्ट्रेलिया – 414 जीत और 232 हार
2. इंग्लैंड – 397 जीत और 325 हार
3. साउथ अफ्रीका – 179 जीत और 161 हार
4. भारत – 179 जीत और 178 हार
5. पाकिस्तान – 148 जीत और 144 हार