Who is Aarit Kapil: खेल जगत में एक हैरतअंगेज प्लेयर देखने को मिला है. महज 9 साल की उम्र में एक बच्चा शतरंज का ‘सिंकदर’ साबित हुआ जब उसने ग्रैंडमास्टर को मात देकर इतिहास रचा. हम बात कर रहे हैं आरित कपिल की जो ग्रैंडमास्टर को हराने वाले सबसे युवा भारतीय खिलाड़ी बने. दिल्ली के नौ वर्षीय आरित कपिल यहां केआईआईटी इंटरनेशनल ओपन टूर्नामेंट के नौवें और अंतिम दौर में अमेरिका के रासेट जियातदीनोव को पराजित किया.
महज 9 साल में बनाया रिकॉर्ड
आरित कपिल ने ग्रैंडमास्टर को मात देने वाले सबसे कम उम्र के भारतीय खिलाड़ी का रिकॉर्ड कायम किया. कपिल ने यह उपलब्धि नौ साल, दो महीने और 18 दिन की उम्र में हासिल की. वह क्लासिकल टाइम कंट्रोल में ग्रैंडमास्टर को हराने वाले सबसे कम उम्र के भारतीय और दुनिया के तीसरे खिलाड़ी हैं.
नंबर-1 पर कौन?
किसी ग्रैंडमास्टर को हराने वाले दुनिया के सबसे कम उम्र के खिलाड़ी सिंगापुर के भारतीय मूल के अश्वथ कौशिक हैं. उन्होंने इस साल की शुरुआत में पोलैंड के जेसेक स्तूपा के खिलाफ जीत दर्ज करके यह उपलब्धि हासिल की थी. तब उनकी उम्र केवल आठ वर्ष और छह महीने थी. जियातदीनोव 66 वर्ष के हैं और निश्चित तौर पर वह अपने चरम पर नहीं हैं लेकिन उन्होंने सफेद मोहरों से खेल रहे कपिल को कड़ी चुनौती दी.
ये भी पढ़ें.. IND vs AUS: रोहित या बुमराह, किसे होना चाहिए टीम इंडिया का कप्तान? कपिल देव ने कही दिल की बात
कपिल के पास हर चाल का तोड़
कपिल ने ग्रैंडमास्टर को शानदार टक्कर दी. ग्रैंडमास्टर की हर चाल का जवाब कपिल के पास नजर आया. कपिल ने मुकाबले को 63 चाल में अपने नाम किया. यह बाजी जीत कर भारतीय शतरंज के इतिहास में नया अध्याय जोड़ा. उन्हें शतरंज में एक नए भविष्य के दौर पर देखा जा रहा है.