9 फरवरी का दिन विराट कोहली के लिए बनेगा यादगार! इस महारिकॉर्ड के साथ क्रिकेट जगत में मचा देंगे खलबली

admin

9 फरवरी का दिन विराट कोहली के लिए बनेगा यादगार! इस महारिकॉर्ड के साथ क्रिकेट जगत में मचा देंगे खलबली



India vs England 2nd ODI: टीम इंडिया (Team India) के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) जब 9 फरवरी को इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में बल्लेबाजी के लिए उतरेंगे तो यह उनके करियर के लिए बड़ा दिन होगा. विराट कोहली (Virat Kohli) वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में एक महान उपलब्धि हासिल कर लेंगे, जिसे सोचकर बड़े से बड़े बल्लेबाजों के भी पसीने छूटने लगते हैं. दुनिया में अभी तक केवल दो ही बल्लेबाज ऐसा करने में कामयाब रहे हैं. बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला 9 फरवरी को कटक में खेला जाएगा. नागपुर में पहला वनडे मैच 4 विकेट से जीतने के बाद टीम इंडिया तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 से आगे है. कटक में दूसरा वनडे मैच जीतते ही भारत सीरीज पर कब्जा जमा लेगा.
9 फरवरी का दिन विराट कोहली के लिए बनेगा यादगार!
धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ कटक में होने वाले दूसरे वनडे मैच में 9 फरवरी को 94 रन बनाते ही इतिहास रच देंगे. विराट कोहली वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 14000 रन पूरा कर लेंगे. वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में 14000 रन के रिकॉर्ड तक पहुंचने वाले विराट कोहली भारत के दूसरे और दुनिया के तीसरे बल्लेबाज होंगे. वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में अभी तक केवल महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और श्रीलंका के दिग्गज बल्लेबाज कुमार संगाकारा के नाम ही 14000 या उससे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है. सचिन तेंदुलकर ने 463 वनडे मैचों में 18426 रन बनाए हैं, जबकि कुमार संगकारा ने 404 मैचों में 14234 रन बटोरे हैं.
विराट कोहली बना देंगे ये महारिकॉर्ड
विराट कोहली के नाम फिलहाल 295 वनडे मैचों में 13906 रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है. वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में 14000 रन के रिकॉर्ड तक पहुंचने के लिए विराट कोहली को केवल 94 रन बनाने की जरूरत है. इंग्लैंड के खिलाफ कटक में होने वाले दूसरे वनडे मैच में विराट कोहली के लिए 94 रन बनाना कोई बड़ी बात नहीं होगी. विराट कोहली अभी तक 295 वनडे मैचों में 58.18 की औसत से 13,906 रन बना चुके हैं, जिसमें 50 शतक और 72 अर्धशतक शामिल हैं.
ODI में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
1. सचिन तेंदुलकर (भारत) – 18,426 रन
2. कुमार संगकारा (श्रीलंका) – 14,234 रन
3. विराट कोहली (भारत) – 13,906 रन
4. रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया) – 13,704 रन
5. सनथ जयसूर्या (श्रीलंका) – 13,430 रन
इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
1. सचिन तेंदुलकर (भारत) – 34357 रन
2. कुमार संगकारा (श्रीलंका) – 28016 रन
3. रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया) – 27483 रन
4. विराट कोहली (भारत) – 27324 रन
5. महेला जयवर्धने (श्रीलंका) – 25957 रन
6. जैक कैलिस (साउथ अफ्रीका) – 25534 रन
7. राहुल द्रविड़ (भारत) – 24208 रन
इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक
1. सचिन तेंदुलकर (भारत) – 100 शतक
2. विराट कोहली (भारत) – 81 शतक
3. रिकी पोटिंग (ऑस्ट्रेलिया) – 71 शतक
4. कुमार संगाकारा (श्रीलंका) – 63 शतक
5. जैक कैलिस (साउथ अफ्रीका) – 62 शतक
ODI में सबसे ज्यादा शतक ठोकने वाले बल्लेबाज
1. विराट कोहली (भारत) – 50 शतक
2. सचिन तेंदुलकर (भारत) – 49 शतक
3. रोहित शर्मा (भारत) – 31 शतक
4. रिकी पोटिंग (ऑस्ट्रेलिया) – 30 शतक
5. सनथ जयसूर्या (श्रीलंका) – 28 शतक



Source link