9 चौके.. 4 छक्के, खूंखार बल्लेबाज डंके की चोट पर CSK को दिखा रहा आईना, पॉवर हिट से मचाया तहलका

admin

9 चौके.. 4 छक्के, खूंखार बल्लेबाज डंके की चोट पर CSK को दिखा रहा आईना, पॉवर हिट से मचाया तहलका



Sayed Mushtaq ali Trophy: आईपीएल 2025 का ऑक्शन खत्म हुए 10 दिन हो चुके हैं. कई खिलाड़ी इधर-उधर हो गए. जिसमें से एक नाम अजिंक्य रहाणे का भी था, जो चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा थे. लेकिन इस बार CSK ने उनमें दिलचस्पी नहीं दिखाई, लेकिन अब रहाणे ने चेन्नई को सिर पकड़ने पर मजबूर कर दिया है. अजिंक्य रहाणे सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी गेंदबाजों के काल साबित हुए. भले ही रहाणे नर्वस नाइंटीज का शिकार हुए, लेकिन उन्होंने अपने खेल से सभी को चौंकाया. 
शतक से चूके रहाणे
अजिंक्य रहाणे मुकाबले में शतक से चूक गए. आंध्र प्रदेश ने केएस भरत की 93 रन की पारी की बदौलत स्कोरबोर्ड पर 225 रन टांग दिए थे. जिसके जवाब में उतरी मुंबई की तरफ से शानदार बैटिंग देखने को मिली. रहाणे ने जीत का जिम्मा उठाते हुए मैदान पर भूचाल ला दिया. रहाणे की पारी में 9 चौके और 4 छक्के देखने को मिले और उन्होंने महज 54 गेंद में 95 रन ठोक डाले. 
सूर्यांश और पृथ्वी ने जीता दिल
मुंबई और आंध्र प्रदेश के बीच मुकाबला रोमांचक मोड़ ले चुका था. रहाणे के विकेट के बाद जब खतरा मंडराया तो पृथ्वी शॉ और सूर्यांश शेडगे ने अपनी बैटिंग से सभी का दिल जीत लिया. सूर्यांश ने महज 8 गेंद में 30 रन ठोक दिए जिसमें 3 छक्के और 2 चौके देखने को मिले. पृथ्वी शॉ ने भी इस मैच में 34 रन का योगदान दिया. इन पारियों की बदौलत मुंबई ने 4 विकेट से मैच अपने नाम किया.
ये भी पढ़ें.. विराट- रोहित या पंत नहीं..’ICC प्लेयर ऑफ द मंथ’ नॉमिनेशन में खूंखार भारतीय प्लेयर, 3 खिलाड़ी शामिल
KKR की टीम में पहुंचे रहाणे
अजिंक्य रहाणे ने सीएसके की तरफ से खेलते हुए अपनी विस्फोटक पारियों से सभी का ध्यान खींच लिया था. उन्होंने इसका क्रेडिट एमएस धोनी को दिया था और टीम को खिताबी जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी. इस बार रहाणे पर केकेआर की टीम ने दांव खेला है. मेगा ऑक्शन में केकेआर की टीम ने उन्हें 1.5 करोड़ रुपये में खरीदा.



Source link