8th Pay Commission : केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में होगी 80% से अधिक बढ़ोतरी… CA ने बताया कारण

admin

श्रद्धा कपूर ने जीता फैन फेवरेट अवॉर्ड, फिल्में हिट होने के फंडे का भी किया खु

Last Updated:January 17, 2025, 20:00 IST8th Pay Commission Updates : केंद्र सरकार के 8वें वेतन आयोग की संभावित सिफारिशों के अनुसार, केंद्रीय कर्मचारियों की न्यूनतम बेसिक सैलरी ₹18,000 से बढ़कर लगभग ₹34,560 हो सकती है. सीए अभय ने बताया कि सरकार ने एक साल पहले इस वेतन आयोग की घोषणा…और पढ़ेंX

सीए अभय प्रताप सिंह झांसी : केंद्र की मोदी सरकार ने 8 वें वेतन आयोग के गठन को मंजूरी दे दी है. 8वें वेतन आयोग की सिफारिशें 2026 से लागू होंगी. यह जानकारी कैबिनेट बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री अश्वनी वैष्णव ने दी. गौरतलब है कि 7 वें वेतन आयोग की सिफारिशें 1 जनवरी, 2016 से लागू हुई थी. इससे करीब 1 करोड़ केंद्र सरकार के कर्मचारियों को फायदा हुआ था. वेतन आयोग हर 10 साल में लागू किया जाता है. उम्मीद है कि मोदी सरकार 1 जनवरी, 2026 से 8 वां वेतन आयोग लागू कर देगी. इससे केंद्रीय कर्मचारियों के न्यूनतम वेतन और पेंशन बढ़ेगी. इस वेतन आयोग से केंद्रीय कर्मचारियों को काफी उम्मीदें हैं. 8 वें वेतन आयोग में क्या कुछ नया हो सकता है यह जानने के लिए लोकल 18 ने सीए अभय प्रताप सिंह से बात की.

सीए अभय प्रताप सिंह ने बताया कि वेतन आयोग की घोषणा केंद्र सरकार का अच्छा कदम है. केंद्रीय कर्मचारियों को इससे कई लाभ मिलेंगे. केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में अच्छी बढ़ोतरी भी हो सकती है. पेंशनधारकों को भी काफी फायदा होगा. कर्मचारियों को 70 से 80 प्रतिशत तक वेतन में बढ़ोतरी मिल सकती है. वहीं पेंशनधारकों के लिए 30 से 40 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी देखी जा सकती है. देश की वित्तीय स्थिति काफी बेहतर हुई है. इसके बाद यह वेतन आयोग लाया जा रहा है. ऐसे में कर्मचारियों की उम्मीदें पूरी करने की कोशिश सरकार करेगी.

आयोग के पास पर्याप्त समय सीए अभय ने बताया कि सरकार ने एक साल पहले इस वेतन आयोग की घोषणा कर दी है जो एक अच्छा कदम है. इससे आयोग के सदस्यों को साल भर से ज्यादा मौका मिल जाएगा कि वह इस बात पर विचार कर सकें कि वर्तमान वित्तीय स्थिति को देखते हुए अगर तनख्वाह बढ़ाई गई तो सरकार की जेब पर इसका कितना असर पड़ेगा. सरकार इस भार को कम करने के लिए क्या कदम उठाएगी? पैसे कहां से आएंगे और इनको कैसे सही जगह पर खर्च करना है? इसकी योजना बनाने के लिए पर्याप्त समय मिल जाएगा.
Location :Jhansi,Uttar PradeshFirst Published :January 17, 2025, 20:00 ISThomebusinessकेंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में होगी 80% से अधिक बढ़ोतरी, CA ने बताया कारण

Source link