89 year old man died from vitamin D overdose experts issued warning | Vitamin-D के ओवरडोज से हुई बुजुर्ग की मौत, एक्सपर्ट्स ने जारी की ये चेतावनी

admin

89 year old man died from vitamin D overdose experts issued warning | Vitamin-D के ओवरडोज से हुई बुजुर्ग की मौत, एक्सपर्ट्स ने जारी की ये चेतावनी



ब्रिटेन में विटामिन डी की गोलियों के ओवरडोज से एक 89 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई है. न्यूयॉर्क पोस्ट के अनुसार, डेविड मिचेनर नाम के इस व्यक्ति को अस्पताल लाए जाने पर उनके शरीर में विटामिन डी का लेवल बहुत अधिक पाया गया था. उन्हें हाइपरकैल्सीमिया नामक बीमारी हो गई थी, जो शरीर में कैल्शियम का अत्यधिक निर्माण होने से संबंधित है और अक्सर विटामिन डी के अधिक सेवन से होती है. इलाज के बावजूद 10 दिनों बाद डेविड की मौत हो गई.
इस घटना को लेकर स्थानीय मेडिकल कम्युनिटी के सदस्य लोगों को विटामिन डी के सप्लीमेंट्स के अत्यधिक सेवन के खतरों के बारे में चेतावनी दे रहे हैं. इस घटना के बाद सरे के सहायक कोरोनर ने भी एक रिपोर्ट जारी की है, जिसमें उन्होंने नियामक निकायों (regulatory bodies) से आग्रह किया है कि वे विटामिन डी सप्लीमेंट्स के पैकेजिंग पर स्पष्ट चेतावनी देना अनिवार्य करें.पैकेजिंग पर चेतावनी लिखेंरिपोर्ट के अनुसार, “विटामिन डी सप्लीमेंट्स के सेवन से जुड़े खतरों या नुकासनों के बारे में पैकेजिंग पर कोई चेतावनी नहीं दी गई थी.” उन्होंने आगे कहा, “मेरी राय में, जब तक कोई कार्रवाई नहीं की जाती, तब तक भविष्य में और मौतें होने का खतरा है.” कोरोनर ने फूड स्टैन्डर्ड एजेंसी और स्वास्थ्य एवं सामाजिक देखभाल विभाग को भी पत्र लिखकर उनसे सप्लीमेंट्स निर्माताओं को पैकेजिंग पर चेतावनी छापने के लिए निर्देश देने का आग्रह किया है.
रिपोर्ट में चेतावनी दीउन्होंने अपनी रिपोर्ट में चेतावनी दी है कि विटामिन डी सप्लीमेंट्स का अधिक मात्रा में सेवन करने पर गंभीर जोखिम और नुकसान हो सकते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि “वर्तमान फूड लेबलिंग आवश्यकताओं में इन खतरों और नुकसानों को पैकेजिंग पर लिखना अनिवार्य नहीं है.
बता दें कि न्यूयॉर्क पोस्ट के अनुसार, इस 89 वर्षीय व्यक्ति के शरीर में विटामिन डी का स्तर अब तक का सबसे अधिक पाया गया स्तर था. उनकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पाया गया कि उनका विटामिन डी का स्तर 380 था, जो कि प्रयोगशाला द्वारा दर्ज किया गया अधिकतम स्तर है.



Source link