8 साल में थामा बल्ला, IPL के लिए टाली शादी, अब…| Hindi News

admin

8 साल में थामा बल्ला, IPL के लिए टाली शादी, अब...| Hindi News



रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने IPL 2025 से पहले रजत पाटीदार को अपना कप्तान नियुक्त किया है. रजत पाटीदार घरेलू सर्किट में मध्य प्रदेश की कप्तानी करते हैं. रजत पाटीदार को कप्तानी का काफी अनुभव है. हाल ही में रजत पाटीदार ने अपनी कप्तानी में मध्य प्रदेश को सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचाया था. रजत पाटीदार ने दिसंबर 2024 में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के दौरान भी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का कप्तान बनने की इच्छा जताई थी.
रजत पाटीदार के पिता इंदौर में कारोबारी
रजत पाटीदार ने 2024 सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी टूर्नामेंट के 10 मैचों में 61.14 की औसत से 428 रन बनाए थे. रजत पाटीदार ने इस दौरान 5 अर्धशतक जमाए. रजत पाटीदार ने इस टूर्नामेंट में 186.09 की स्ट्राइक रेट से रन ठोकते हुए 31 छक्के और 32 चौके उड़ाए थे. रजत पाटीदार का जन्म 1 जून 1993 को इंदौर में हुआ था. रजत पाटीदार के पिता का नाम मनोहर पाटीदार है. रजत पाटीदार के पिता मनोहर पाटीदार मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले इंदौर में एक कारोबारी हैं.
आठ साल की उम्र में ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया
रजत पाटीदार ने आठ साल की उम्र में ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था और अपनी कड़ी मेहनत से भारतीय क्रिकेट टीम में खेलने का सपना पूरा किया. रजत पाटीदार की मां एक गृहणी हैं. रजत पाटीदार के परिवार में एक भाई महेंद्र पाटीदार और एक बहन सुनीता पाटीदार भी है. रजत पाटीदार ने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत एक ऑफ-स्पिन गेंदबाज के रूप में की थी और अंडर-15 स्तर के बाद ही अपनी बल्लेबाजी को गंभीरता से लेना शुरू किया.
IPL 2022 के दौरान चर्चा में आए थे रजत पाटीदार
रजत पाटीदार दाएं हाथ के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज हैं और दाएं हाथ से ऑफ स्पिन गेंदबाजी करते हैं. रजत पाटीदार अपनी आक्रमाक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. रजत पाटीदार IPL 2022 के दौरान चर्चा में आए थे, जब उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ एलिमिनेटर मैच में 54 गेंदों पर 112 रनों की नाबाद पारी खेली थी. रजत पाटीदार ने 207.41 की स्ट्राइक रेट से रन कूटते हुए 12 चौके और 7 छक्के उड़ाए. बता दें कि आरसीबी ने रजत पाटीदार को आईपीएल 2022 से पहले रिलीज कर दिया था और ऑक्शन में भी वह अनसोल्ड रहे थे. हालांकि, आईपीएल 2022 के दौरान आरसीबी के खिलाड़ी लुविंथ सिसोदिया चोटिल हो गए और उनके स्थान पर रजत पाटीदार को लाया गया.
IPL के चक्कर में टाल दी थी शादी
रजत पाटीदार ने जुलाई 2022 में रतलाम की एक लड़की के साथ शादी कर ली थी. दरअसल, रजत पाटीदार की शादी मई 2022 में होनी थी, लेकिन उसी दौरान उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने बतौर रिप्लेसमेंट टीम में शामिल किया. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से फोन आने के 24 घंटे के भीतर रजत पाटीदार ने अपनी शादी टाल दी. हालांकि, आईपीएल 2022 खेलने के बाद रजत पाटीदार ने जुलाई 2022 में शादी रचाई थी. रजत पाटीदार की आक्रामक बल्लेबाजी और शांत व्यवहार की कप्तानी से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को IPL 2025 में जबरदस्त फायदा मिलने की उम्मीद है.
रजत पाटीदार का रिकॉर्ड
रजत पाटीदार ने अभी तक आईपीएल करियर में 27 मैच खेले हैं. रजत पाटीदार ने 27 आईपीएल मैचों में 34.74 की औसत से 799 रन बनाए हैं. रजत पाटीदार ने आईपीएल करियर में एक शतक और 7 अर्धशतक जमाए हैं. रजत पाटीदार ने 68 फर्स्ट क्लास मैचों में 4738 रन बनाए हैं, जिसमें 13 शतक और 24 अर्धशतक शामिल हैं. वहीं, 64 List-A मैचों में रजत पाटीदार ने 2211 रन बनाए हैं. List-A करियर में रजत पाटीदार ने 4 शतक और 13 अर्धशतक ठोके हैं. रजत पाटीदार ने 75 ओवरऑल टी20 मैचों में 2463 रन बनाए हैं, जिसमें 1 शतक और 24 अर्धशतक शामिल हैं.
कोहली ने पाटीदार को बधाई दी
विराट कोहली ने पाटीदार को कप्तान बनाए जाने पर बधाई दी. विराट कोहली ने फ्रेंचाइजी द्वारा साझा किए गए एक वीडियो बयान में कहा, ‘मैं और टीम के अन्य सदस्य आपके साथ हैं, रजत. जिस तरह से आपने इस फ्रेंचाइजी में प्रगति की है और जिस तरह से आपने प्रदर्शन किया है, आपने सभी आरसीबी प्रशंसकों के दिलों में जगह बनाई है. आप इसके हकदार हैं.’
विराट कोहली की कप्तानी का रिकॉर्ड
विराट कोहली की अगुवाई में टीम ने 68 मैच जीते, 70 हारे और चार मैच बेनतीजा रहे. टीम 2016 में कोहली की अगुवाई में आईपीएल फाइनल में पहुंची थी. कप्तान ने उस सत्र में 973 रन बनाए थे जो आईपीएल के एक सत्र में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड है. आईपीएल 2024 में कोहली 154 के स्ट्राइक रेट से 741 रन बनाकर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे. फ्रेंचाइजी ने स्वीकार किया कि कप्तान की भूमिका के लिए कोहली के नाम पर भी चर्चा हुई थी.



Source link