उत्तरी कश्मीर के सोपोर इलाके की आठ साल की बच्ची हुरमत इरशाद रातों-रात इंटरनेट पर सनसनी बन गई है. हुरमत के एक बेहतरीन क्रिकेटर की तरह क्रिकेट खेलने के वीडियो ने सचिन तेंदुलकर और मिताली राज जैसे दिग्गज क्रिकेटरों का ध्यान खींचा है. कक्षा 3 की छात्रा हुरमत का सपना भारतीय महिला क्रिकेट टीम में शामिल होकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलना है. हुरमत के दादा उसे 4 साल की उम्र में क्रिकेट खेलने के लिए पास के खेल के मैदान में ले जाते थे. हुरमत महिला क्रिकेट टीम की दिग्गज क्रिकेटर मिताली राज के वीडियो देखती हैं और उनसे काफी प्रेरित हैं.
मास्टर ब्लास्टर हुए मुरीद
गॉड ऑफ क्रिकेट के नाम से फेमस सचिन तेंदुलकर भी इस बच्ची के मुरीद नजर आए. उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट करते हुए लिखा, ‘युवा लड़कियों को क्रिकेट खेलते देखना हमेशा अच्छा लगता है. इस तरह के वीडियो देखकर मेरे चेहरे पर मुस्कान आ जाती है.’ इस बीच, भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान मिताली राज ने भी हुरमत की क्रिकेट कौशल की प्रशंसा की और कहा, ‘इतनी कम उम्र में इस लड़की की प्रतिभा, जुनून और क्रिकेट के प्रति दृढ़ संकल्प को देखकर बहुत खुशी हुई. मजबूत बने रहो, हुरमत.”
Always good to see young girls playing cricket. Watching videos like these brings a smile to my face. https://t.co/LaQv9ymWRx
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) March 30, 2024
पिछले 3 साल से क्रिकेट खेल रही हूं- हुरमत
हुरमत इरशाद का कहना हैं, ‘मैं पिछले 3 सालों से क्रिकेट खेल रही हूं, मुझे क्रिकेट खेलना बहुत पसंद है. मैं लड़कों के साथ खेलती हूं और मुझे यह बहुत पसंद है. मेरे दादाजी ने मुझे क्रिकेट खेलना सिखाया. मैंने लड़कियों के साथ नहीं, बल्कि सिर्फ लड़कों के साथ खेला है. मेरा वीडियो वायरल हो गया है और मैं एक क्रिकेटर बनना चाहती हूं और अपने देश को गौरवान्वित करना चाहती हूं.’
हुरमत जमकर करती हैं प्रैक्टिस
हुरमत रोज़ाना घंटों अभ्यास करती हैं और उनका पसंदीदा शॉट कवर ड्राइव है, जिसे परफेक्ट बनाने पर काम करती हैं. उन्होंने खेल सीखने के प्रति बहुत समर्पण दिखाया है. हुरमत के परिवार ने उनके खेल खेलने में बहुत सहयोग किया है. उन्हें गर्व है कि उनके प्रयासों को सचिन तेंदुलकर और मिताली राज जैसे क्रिकेट दिग्गजों ने पहचाना है. उनके स्कूल के शिक्षकों को भी उन पर गर्व है और उन्होंने उन्हें एक साल की छात्रवृत्ति देने का फ़ैसला किया है.
ओवैस आज़म हुरमत के स्कूल शिक्षक ने कहा ‘यह पूरे प्राइम पब्लिक स्कूल और पूरे इलाके के लिए गर्व का पल है. हमने उनका वीडियो देखा और हमें पहले से ही पता था कि वह प्रतिभाशाली हैं. वीडियो देखने के बाद हमने फैसला किया कि हम क्रिकेट के प्रति उसके प्यार को बढ़ावा देने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे. हमने उसे एक साल की छात्रवृत्ति देने का भी फैसला किया है ताकि वह अपने सपने को पूरा कर सके.’ घाटी के पेशेवर क्रिकेटर्स ने युवा लड़की की प्रतिभा की सराहना की है और कहा है कि इससे यह भी पता चलता है कि कश्मीर घाटी में कितनी प्रतिभा मौजूद है.