7 साल से शख्स यूपी पुलिस में कर रहा था नौकरी, जांच में सामने आई चौंकाने वाली सच्चाई, अधिकारियों के उड़े होश

admin

7 साल से शख्स यूपी पुलिस में कर रहा था नौकरी, जांच में सामने आई चौंकाने वाली सच्चाई, अधिकारियों के उड़े होश

हाथरस. उत्तर प्रदेश के जिले हाथरस में फर्जी कागजातों के आधार पर पुलिस विभाग में नौकरी प्राप्त करने का मामला सामने आया है. अब जब जांच पड़ताल होने के बाद यह बात सामने आई है कि एक पुलिककर्मी ने जन्मतिथि बदलकर और फर्जी कागजात के आधार पर यूपी पुलिस विभाग में नौकरी प्राप्त की थी. वहीं अब जांच के बाद उसके विरुद्ध हाथरस गेट कोतवाली में मुकदमा दर्ज हुआ है.

फर्जी कागजात पर नौकरी पाने वाला पुलिसकर्मी हाथरस जिले के मुरसान थाने में तैनात है. लेकिन जब इस पुलिसकर्मी के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो गया, तो उसके बाद से वह ड्यूटी से गायब है. सन 2018 में सीधी भर्ती के तहत जितेंद्र मलिक पुत्र धर्मपाल सिंह निवासी छायंसा थाना जरचा जिला गौतमबुद्ध नगर पुलिस विभाग में आरक्षी के रूप में भर्ती हुआ था. जिसके बाद पुलिस अधिकारियों को यह शिकायत मिली कि उसने जन्म तिथि में फेरबदल कर फर्जी दस्तावेज के आधार पर पुलिस विभाग में नौकरी पाई है.

इंस्पेक्टर को मिला नए थाने का चार्ज, आते ही कर बैठे छोटी सी गलती, मिनटों में कमिश्नर ने कर दिया सस्पेंड

वहीं इस मामले में पुलिस अधिकारियों ने जांच पड़ताल की तो यह बात सामने आई कि उसने शैक्षिक दस्तावेजों में अलग-अलग जन्म तिथि दर्शाकर सरकार के साथ धोखाधड़ी कर पुलिस विभाग में नौकरी प्राप्त कर ली. इस बारे में अपर पुलिस अधीक्षक ने भी जांच पड़ताल की थी और आरोपों की पुष्टि हुई थी.

इस बड़ी कंपनी का दूध, दही, पनीर, घी… जहर, जांच में हुआ बड़ा खुलासा, हजारों ग्राहकों को ऐसे लगाया जा रहा चुना

वहीं फर्जी कागजात के आधार पर यूपी पुलिस में नौकरी पाने वाले सिपाही के विरुद्ध कोतवाली हाथरस गेट में मुकदमा दर्ज कराया गया. इस समय यह पुलिसकर्मी मुरसान थाने में तैनात है. लेकिन जब से उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है, तब से वो थाने से गायब हो गया है. अब हाथरस पुलिस उसकी तलाश कर रही है.
Tags: Hathras news, UP newsFIRST PUBLISHED : July 21, 2024, 20:36 IST

Source link