India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे टी20 मैच की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है. ये मुकाबला चेन्नई के चेपॉक में खेला जाएगा. इंग्लिश टीम के लिए ये मैच करो या मरो की स्थिति के समान होगा. लेकिन उतना ही जरूरी कप्तान सूर्यकुमार यादव के लिए होगा. क्योंकि इस मैदान पर टीम इंडिया के आंकड़े एकतरफा नहीं हैं. टीम इंडिया के सबसे सफल माने जाने वाले कप्तान एमएस धोनी भी इस मैदान पर एक बार फेल हो चुके हैं. टीम इंडिया इस मैदान पर 7 साल बाद टी20 मैच खेलने उतरेगी.
भारतीय टीम ने खेले कितने टी20I?
चेपॉक में भारतीय टीम ने अभी तक 2 टी20 मैच खेले हैं. पिछली बार भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ 2018 में खेलने उतरी थी. उस मुकाबले में भारतीय टीम ने रोमांचक जीत दर्ज की. लेकिन उससे पहले साल 2012 में न्यूजीलैंड के खिलाफ रोमांच का तीसरा डोज देखने को मिला था. एमएस धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम को 1 रन से दर्दनाक हार का सामना करना पड़ा.
अब सूर्यकुमार यादव की बारी?
गौतम गंभीर के हेड कोच बनने के बाद सूर्यकुमार यादव को टीम इंडिया का टी20 फॉर्मेट के लिए परमानेंट कप्तान चुना गया था. सूर्या उम्मीदों पर खरे उतरे हैं. पिछले साल से अभी तक टीम इंडिया की जीत का सिलसिला बरकरार है. इस सीरीज में फिलहाल भारतीय टीम 1-0 से आगे है. लेकिन इंग्लैंड की टीम भी दूसरे टी20 मैच में एड़ी चोटी का जोर लगाती नजर आए. देखना दिलचस्प होगा कि इस मुकाबले में भारतीय टीम कैसा प्रदर्शन करती है.
ये भी पढ़ें… घरेलू क्रिकेट में सालों से चल रहा ये घपला, अंपायरिंग पर मचा बवाल, टीम के कप्तान ने खोल दी पोल
इंग्लैंड के खिलाफ कैसे हैं आंकड़े?
इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया का पलड़ा भारी नजर आता है. लेकिन मेहमान टीम कभी भी मैच की काया पलटने का माद्दा रखती है. भारत ने इंग्लिश टीम के सामने अभी तक 14 टी20 मैच जीते हैं जबकि इंग्लैंड ने 11 बार बाजी मारी है. यदि दूसरा मैच सूर्या एंड कंपनी जीत जाती है तो सीरीज पर कब्जा जमा लेगी.