7 करोड़ स्वाहा? हैंडओवर से पहले ही टूटा रनिंग ट्रैक, अग्निवीर अभ्यर्थियों को दिक्कत

admin

7 करोड़ स्वाहा? हैंडओवर से पहले ही टूटा रनिंग ट्रैक, अग्निवीर अभ्यर्थियों को दिक्कत

अंकुर सैनी/सहारनपुर: खेलो इंडिया योजना के तहत सहारनपुर को 7 करोड़ रुपये का राष्ट्रीय स्तर के सिंथेटिक रनिंग ट्रैक की सौगात मिली थी. लेकिन, रनिंग ट्रैक हैंडओवर होने से पहले ही जगह-जगह से खराब हो गया. इसको लेकर खिलाड़ियों ने कुछ समय पहले हंगामा भी किया. सहारनपुर के डॉक्टर भीमराव स्पोर्ट स्टेडियम में राष्ट्रीय स्तर के इस रनिंग ट्रैक को बनाया गया है.2020 में इस रनिंग ट्रैक को बनाने की शुरुआत यूपीपीसीएल कंपनी के द्वारा की गई थी. लेकिन, घटिया सामग्री लगाने और ट्रैक को बिना सही जानकारी के बनाने की वजह से सिंथेटिक रनिंग ट्रैक हैंडओवर करने से पहले ही टूट गया. इस वजह से सिंथेटिक रनिंग ट्रैक पर दौड़ने वाले खिलाड़ी गिरकर चोटिल हो रहे हैं. खिलाड़ियों का कहना है कि जल्द रनिंग ट्रैक दुरुस्त करने की बात चल रही है. लेकिन, अभी तक दुरुस्त नहीं कराया गया. इससे उनको अपनी अग्निवीर भर्ती की तैयारी करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.7 करोड़ की लागत से बना था रनिंग ट्रैकखेल अधिकारी अनिमेष सक्सेना बताते हैं कि बिना एक्सपर्ट्स के इस रनिंग ट्रैक को बनाया गया है. यही कारण है कि रनिंग ट्रैक हैंडओवर करने से पहले ही पूरे तरीके से खराब हो गया. साथ ही उन्होंने बताया कि इस रनिंग ट्रैक पर खिलाड़ियों के दौड़ने की संख्या भी काफी अधिक है. वहीं अब खराब हुए सिंथेटिक रनिंग ट्रैक को देखने के लिए एक्सपर्ट आएंगे. फिर एक्सपर्ट अपनी रिपोर्ट देंगे कि इस रनिंग ट्रैक को किस तरीके से सही किया जा सकता है. रनिंग ट्रैक को दुरुस्त करने के लिए जल्द ही टीम सहारनपुर पहुंचेगी. इसके बाद खिलाड़ियों को दोबारा इस रनिंग ट्रैक पर दौड़ने का मौका मिलेगा.FIRST PUBLISHED : July 31, 2024, 15:00 IST

Source link