7 amazing health benefits of spanish cherry – News18 हिंदी

admin

7 amazing health benefits of spanish cherry – News18 हिंदी



आदित्य कृष्ण/अमेठी: संसार में पाए जाने वाले सभी पौधे में कुछ न कुछ औषधीय गुण पाए जाते हैं. ऐसा ही एक पौधा है मौलश्री का जिसे कुछ जगह बकुलका पौधा भी कहां जाता है. आज हम आपको इस औषधीय गुणों के बारे में बताएंगे. यह पौधा शरीर में होने वाले गंम्भीर बीमारी को दूर करता है. इस पौधे का फूल, फल, पत्ती और जड़ तक आयुर्वेद में उचार के लिए के लिए इस्तेमाल की जाती है.

अमेठी के राधेश्याम सत्यप्रकाश ट्रामा सेंटर में तैनात आयुर्वेद चिकित्सक डॉक्टर मनोज तिवारी (बीएएमएस) बताते हैं कि मौलश्री या बकुलका पौधा औषधीय गुणों से भरपूर है इसके अनगिनत फायदे हैं. रोगों से लड़ने के लिए पौधा अत्यंत महत्वपूर्ण है. चाहे पेट दर्द की समस्या हो या फिर आंखों की सूजन हो यह पौधा काफी फायदेंमद है. इसके अलावा अन्य समस्याओं को भी यह पौधा चुटकियों में दूर करता है. इस पौधे में एंटी एक्सीडेंट गुण पाए जाते हैं, जो काफी लाभदायक होता है. इसके जड़, तना, फल-फूल और पत्तियां समस्त भाग उपयोगी है.

सरदर्द में राहतमौलश्री के पौधे में सिर दर्द में राहत होती है. इस पौधे की पत्तियों को पीसकर उसका लेप सर पर लगाने से सिरदर्द में राहत मिलती है. मौलश्री का पौधा दंत रोग में भी बड़ी औषधी का काम करता है. दांतों के संबंधित रोग जैसे मसूड़े में सूजन, दातों में दर्द के लिए रामबाण है. इसके रस का सेवन करने से पुरानी से पुरानी खांसी दूर होती है. मौल श्री की पत्तियां को पीसकर आंखों में लगाने से आंखों में जलन और अन्य समस्याएं दूर होती हैं.

हृदय रोगियों के लिए रामबाण औषधीमौलश्री का पौधा हृदय रोगियों के लिए भी फायदेंमंद है. हृदय को स्वस्थ रखने के लिए यह पौधा काफी लाभकारी होता है. हृदय रोगों को ठीक करने के लिए 5 से 10 फूलों के अर्क का सेवन करने से हृदय रोग ठीक हो जाता है. इसके साथ इसके फूल के रस का सेवन करने से पेट की समस्या दूर होती है. इसके सेवन से बच्चे हो या बड़े कब्ज की समस्या सही होती है. इसके अलावा महिलाओं में वाइट डिस्चार्ज की भी समस्या आसानी से ठीक होती है. पेट की अल्सर के लिए भी यह औषधी कारगर है.

.Tags: Amethi news, Local18FIRST PUBLISHED : February 25, 2024, 17:09 ISTDisclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Local-18 किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.



Source link