65 साल बाद छात्राओं को मिला अधिकार, झांसी जीआईसी में मिलेगा एडमिशन

admin

comscore_image

Last Updated:March 18, 2025, 19:14 ISTJhansi GIC: इस बारे में जीआईसी के प्रधानाचार्य सतीश कुमार सिंह ने बताया कि बदलते समय के साथ यहां छात्राओं को स्मार्ट क्लास जैसी अन्य सुविधाओं का लाभ मिलेगा.X

जीआईसी, झांसी झांसी: उत्तर प्रदेश के झांसी के राजकीय इंटर कॉलेज में इतिहास बदलने जा रहा है. यहां अब छात्राओं को भी प्रवेश दिया जाएगा. यहां 65 साल बाद छात्राओं को इस सत्र से राजकीय इंटर कॉलेज (जीआईसी) में प्रवेश देने का ऐतिहासिक फैसला लिया गया है. यह बदलाव अब छात्राओं को नई रोशनी और दिशा देगा. 1 अप्रैल से एडमिशन प्रक्रिया शुरु हो जाएगी.65 साल बाद स्टूडेंट्स को मिलेगा प्रवेशग्वालियर रोड पर वर्ष 1921 में राजकीय इंटर कॉलेज की स्थापना की गई थी. स्थापना वर्ष से ही यहां छात्र-छात्राएं साथ पढ़ते थे. कुछ कारणों के चलते वर्ष 1960 में इसमें छात्राओं के प्रवेश पर रोक लगा दी गई. इसके बाद से इसमें सिर्फ छात्र ही पढ़ते हैं. यहां कक्षा 6 से कक्षा 12 तक जीव विज्ञान, गणित, कॉमर्स और व्यावसायिक शिक्षा दी जाती है. वर्तमान में इस स्कूल में 17 शिक्षिकाएं हैं और लगभग इतने ही पुरुष शिक्षक हैं. महिला शिक्षिकाओं की मौजूदगी के कारण छात्राओं को भी यहां प्रवेश देने पर लंबे समय से विचार किया जा रहा था. हालांकि, कुछ कारणों से उस पर मुहर नहीं लग पा रही थी. अब छात्राओं का प्रवेश फिर से शुरू कर महिला सशक्तीकरण की ओर एक कदम बढ़ाया गया है.

सभी को मिलेगा एडमिशनइस बारे में जीआईसी के प्रधानाचार्य सतीश कुमार सिंह ने बताया कि बदलते समय के साथ यहां छात्राओं को स्मार्ट क्लास जैसी अन्य सुविधाओं का लाभ मिलेगा. इस सत्र में एक अप्रैल से ऑफलाइन प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी. इसमें सीमित सीटों का कोई प्रावधान नहीं है इसलिए जितनी छात्राएं प्रवेश के लिए आवेदन करेंगी उतनी छात्राओं को प्रवेश दिया जाएगा.
Location :Jhansi,Uttar PradeshFirst Published :March 18, 2025, 19:14 ISThomeuttar-pradesh65 साल बाद छात्राओं को मिला अधिकार, झांसी जीआईसी में मिलेगा एडमिशन

Source link