641 करोड़… 6 मार्की प्लेयर्स, आईपीएल ने जारी की लिस्ट, सेट-1 में ये खिलाड़ी होंगे मालामाल?| Hindi News

admin

641 करोड़... 6 मार्की प्लेयर्स, आईपीएल ने जारी की लिस्ट, सेट-1 में ये खिलाड़ी होंगे मालामाल?| Hindi News



IPL 2025 Auction: आईपीएल 2025 के ऑक्शन का खुमार भारत में छाया हुआ है. इस ऑक्शन में कई बड़े नाम शामिल होंगे, जिन्हें लेकर टीमों के बीच होड़ देखने को मिल सकती है. इस लिस्ट में श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत, अर्शदीप समेत कई बड़े खिलाड़ी हैं. लेकिन आईपीएल ने सेट-1 के लिए मार्की प्लेयर्स की लिस्ट जारी कर माहौल बना दिया है. लिस्ट में 6 नाम दिए गए हैं, जिसमें से 3 इंडियन और इतने ही विदेशी खिलाड़ी देखने को मिल रही है. 
ऋषभ पंत को लेकर बनी एक्साइटमेंट
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज ऋषभ पंत को लेकर चर्चा गरम है. पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान ने मिचेल स्टार्क का सबसे महंगे खिलाड़ी का रिकॉर्ड भी डेंजर में बता दिया. उन्होंने साफ किया कि पंत इस रिकॉर्ड को ध्वस्त कर सकते हैं. दिल्ली कैपिटल्स ने कप्तान पंत को ऑक्शन के लिए रिलीज कर दिया था. जिसके बाद ही उनके सबसे महंगे खिलाड़ी के कयास शुरू हो गए थे. आईपीएल के मार्की प्लेयर्स की लिस्ट में पंत का नाम भी शामिल है. 
चैंपियन कप्तान श्रेयस अय्यर
आईपीएल 2024 में केकेआर की टीम को चैंपियन बनाने वाले कप्तान श्रेयस अय्यर का भी नाम आईपीएल के मार्की प्लेयर्स की लिस्ट में शामिल है. अय्यर को रिलीज कर केकेआर ने सभी को सरप्राइज कर दिया था. अय्यर के लिए अलग-अलग टीमें रोडमैप तैयार करने  में जुटी हुई हैं. पंत के बाद अय्यर पर भी मोटी बोली लगने की संभावना जताई जा रही है. अय्यर और पंत के अलावा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह का भी नाम चर्चा में बना हुआ है. पंजाब ने अर्शदीप सिंह को रिलीज किया था मार्की प्लेयर्स में अर्शदीप भी ऑक्शन को रोमांचक बना सकते हैं. 
ये भी पढ़ेंगे.. BGT: 2 दिन पहले गंभीर को चैलेंज, नहीं कर पाएंगे रवि शास्त्री वाला काम, पूर्व कप्तान ने गिनाई कमियां
लिस्ट में 3 विदेशी
आईपीएल की लिस्ट में 3 विदेशी खिलाड़ी भी हैं. इस लिस्ट में पहला नाम विस्फोटक जॉस बटलर का है. बटलर की क्षमता से हर टीम वाकिफ है. ऐसे में यह कहने में गुरेज नहीं होगा कि बटलर के लिए टीमें खींचा-तानी करती दिख सकती हैं. कगिसो रबाडा और मिचेल स्टार्क के नाम भी देखने को मिले. स्टार्क पर पिछले सीजन में रिकॉर्डतोड़ 24.75 करोड़ रुपये की बोली लगी थी, यह रिकॉर्ड फिलहाल उन्हीं के नाम है. 



Source link