Thyroid Morning Symptoms: गले के सामने वाले हिस्से में मौजूद एक छोटी सी ग्लैंड थायराइड है. इसके सही ढंग से काम न करने के कारण थायराइड की बीमारी हो जाती है, जिसका असर हमारे पूरे शरीर पर पड़ता है. थायराइड ग्लैंड बॉडी में थायरोक्सिन (T4) और ट्राईआयोडोथायरोनिन (T3) जैसे हार्मोन का प्रोड्यूस करती है, जो शरीर के मेटाबॉलिज्म, एनर्जी लेवल, टेंपरेचर कंट्रोल और हार्ट बीट को कंट्रोल करते हैं. आपको बता दें, सुबह के समय शरीर में थायराइड के कुछ खास लक्षण दिखाई देते हैं, जिन्हें इग्नोर करना आपके लिए खतरे से कम नहीं हो सकता है. इस खबर में हम आपको बताएंगे उन थायराइड के उन लक्षणों के बारे में बताएंगे, जो आपको सुबह के वक्त दिखते हैं.
सुबह-सुबह थकान और ऊर्जा की कमीपूरी नींद और आराम लेने के बाद भी थायराइड की समस्या होने पर सुबह-सुबह थकान और सुस्ती महसूस होती है. अगर आप भी हर रोज सुबह भारीपन, सुस्ती और थकावट महसूस करते हैं, तो यह हाइपोथायराइडिज्म का संकेत हो सकता है. मतलब आपके बॉडी में थायराइड हार्मोन की कमी हो गई है, जिससे मेटबॉलिज्म स्लो हो गया है और शरीर को एनर्जी नहीं मिलती.
चेहरा और आंखों में सूजनथायराइड की समस्या होने पर सुबह उठते ही आपकी आंखें फूल जाती है, पलकों में भारीपन या चेहरे पर हल्की सूजन दिखती है. यह हाइपोथायराइडिज्म के लक्षण है. यह सूजन शरीर में फ्लूइड इंबैलेंस होने का कारण है, इससे मेटाबॉलिज्म भी स्लो हो जाता है.
ड्राई स्किन और हेयर लॉसबॉडी में थायराइड हार्मोन की कमी से स्किन ड्राई और बेजान हो जाती है. सुबह-सुबह उठने पर अगर आपकी स्किन भी ड्राई हो जाती है या बालों ज्यादा झड़ने लगते हैं, तो इसे इग्नोर न करें. यह हाइपोथायराइडिज्म के कारण हो सकता है. इसमें बाल कमजोर होकर गिरने लगते हैं.
हार्टबीट में बदलावथायराइड की समस्या में सुबह-सुबह हार्टबीट में बदलाव हो सकता है. हाइपरथायराइडिज्म में सुबह-सुबह दिल की धड़कन तेज हो सकती है, जबकि हाइपोथायराइडिज्म में यह स्लो हो सकती है. अगर सुबह उठते ही आप अपने सीने में इरेगुलर या तेज धड़कन महसूस करते हैं, तो या थायराइड की ओर इशारा कर सकता है.
मूड में बदलाव और चिड़चिड़ापनथायराइड हार्मोन का दिमाग पर भी असर पड़ता है. अगर लगभग हर रोज सुबह उठते ही आपको चिड़चिड़ापन, चिंता या ड्रिप्रेसन जैसा महसूस होता है, तो यह भी बॉडी थायराइड इंबैलेंस होने के कारण हो सकता है. हाइपोथायराइडिज्म में मूड डाउन रहता है, जबकि हाइपरथायराइडिज्म में घबराहट और बेचैनी हो सकती है.
मसल्स में अकड़न, जकड़न या ऐंठनइस समस्या में सुबह-सुबह शरीर में अकड़न, जकड़न या ऐंठन महसूस होता है. खासकर थायराइड की कमी से पैरों और हाथों में अकड़न या मसल्स में ऐंठन महसूस हो सकता है. हाइपोथायराइडिज्म से शरीर में प्रोटीन का बैलेंस बिगड़ जाता है, जिससे मसल्स में यह लक्षण दिखने लगते हैं.
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.