6 साल की बच्ची का कमाल, पहले संस्कृत श्लोकों के उच्चारण में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, अब बनाई ये अनोखी मशीन

admin

6 साल की बच्ची का कमाल, पहले संस्कृत श्लोकों के उच्चारण में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, अब बनाई ये अनोखी मशीन

Last Updated:March 11, 2025, 08:35 ISTजिले के सिसवा बाजार की बच्ची ने जूस डिस्पेंसर बनाया है. यह बच्ची सिर्फ 6 साल की है जिसकी खूब तारीफ हो रही है. बच्ची सिर्फ देखने में छोटी है लेकिन लोगों को अपनी प्रतिभा से हैरान कर देती है.X

सांची अग्रवाल परीमहराजगंज: उत्तर प्रदेश का महराजगंज जिला प्रदेश के पिछड़े जिलों में गिना जाता है, इसके बावजूद यहां के बच्चों और युवाओं में इतनी प्रतिभा है कि लोग उनकी सराहना करते हैं. अलग-अलग क्षेत्रों में जिले के युवाओं ने अपनी मेहनत और जुनून से अपनी पहचान बनाई है और लोगों का ध्यान आकर्षित किया है.

इसी जिले के सिसवा बाजार की रहने वाली सांची अग्रवाल परी भी अपनी प्रतिभा के कारण चर्चा में बनी रहती हैं. एक बार फिर सांची अग्रवाल सुर्खियों में हैं, और इसकी वजह उनका द्वारा बनाया गया जूस डिस्पेंसर है, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं. सांची अग्रवाल परी एक मल्टी-टैलेंटेड छात्रा हैं, जो विभिन्न प्रतिभाओं से संपन्न हैं. उन्होंने यह जूस डिस्पेंसर अपने स्कूल स्टर्लिंग पब्लिक स्कूल में आयोजित साइंस कार्निवल के दौरान बनाया था. उनके इस इनोवेटिव प्रोजेक्ट को काफी सराहना मिली और उन्हें खूब प्रशंसा भी मिली.

सिर्फ ₹400 की लागत से बनाया जूस डिस्पेंसरसांची अग्रवाल परी ने लोकेल 18 से बातचीत के दौरान बताया कि उन्होंने यह जूस डिस्पेंसर मात्र ₹400 की लागत से तैयार किया है. इस प्रोजेक्ट को बनाने में उनकी मां स्तुति अग्रवाल, जो खुद एक इंजीनियर हैं, ने काफी मदद की. साथ ही, स्कूल के शिक्षकों ने भी सांची को इस प्रोजेक्ट में सहयोग दिया, जिससे यह जूस डिस्पेंसर तैयार हुआ.

हर क्षेत्र में आगेसांची न सिर्फ पढ़ाई में अच्छी हैं, बल्कि अन्य कई गतिविधियों में भी एक्टिव रहती हैं. ड्राइंग, ताइक्वांडो, क्लासिकल डांस और कई अन्य गतिविधियों में बेहतरीन प्रदर्शन कर उन्होंने न केवल लोगों को प्रभावित किया है, बल्कि अपने नाम कई रिकॉर्ड भी दर्ज कराए हैं. सांची को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है.

सांची के नाम दर्ज हैं दो वर्ल्ड रिकॉर्डसांची अग्रवाल अपने क्लासिकल डांस और संस्कृत के श्लोकों के उच्चारण के लिए प्रसिद्ध हैं. मात्र छह साल की उम्र में उन्होंने दो वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं—पहला क्लासिकल डांस स्पिन के लिए और दूसरा संस्कृत के श्लोकों के उत्कृष्ट उच्चारण के लिए. हाल ही में प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ के दौरान भी सांची अग्रवाल को आमंत्रित किया गया था, जहां उन्होंने अपनी अद्भुत प्रस्तुति से दर्शकों का दिल जीत लिया.
Location :Mahrajganj,Uttar PradeshFirst Published :March 11, 2025, 08:35 ISThomeuttar-pradeshबच्ची का कमाल, संस्कृत श्लोकों में वर्ल्ड रिकॉर्ड के बाद अब बनाई अनोखी मशीन

Source link