मऊ /राजीव शर्मा: मऊ जनपद के मुहम्मदाबाद गोहना क्षेत्र में एक अनोखी प्रेम कहानी का सुखद अंत हुआ, जब नादवासराय पुलिस चौकी के मंदिर में प्रेमी युगल की शादी कराई गई. मुद्दीनपुर गांव की निवासी करिश्मा और घोसी थाना के हमीरपुर गांव का निवासी विशाल कुमार का प्रेम संबंध वर्षों से चल रहा था. इस बीच विशाल ने करिश्मा को अपने साथ दिल्ली ले जाकर कुछ समय तक रखा. दोनों के घरवालों ने इस दौरान काफी खोजबीन की लेकिन कोई जानकारी न मिलने पर उन्होंने उम्मीद छोड़ दी. करीब छह महीने बाद दोनों अपने-अपने गांव लौट आए, जिसके बाद प्रेमिका ने अपने प्रेमी पर शादी का दबाव बनाना शुरू कर दिया.विशाल के परिवार को नामंजूर थी शादीजब विशाल ने करिश्मा से शादी करने से मना किया, तो करिश्मा ने नादवासराय पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज कराई. इसके बाद पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए विशाल के घर पहुंचकर शादी के लिए दबाव बनाना शुरू किया. हालांकि, विशाल और उसके परिवार वाले इस रिश्ते के लिए तैयार नहीं थे और शादी का विरोध कर रहे थे. इसके बावजूद पुलिस की सूझबूझ और हस्तक्षेप से मामला आगे बढ़ा और दोनों को चौकी लाया गया.मंदिर में कराई गई दोनों की शादीआखिरकार, नादवासराय पुलिस चौकी के मंदिर में हंगामे और असहमति के बीच दोनों परिवारों की उपस्थिति में इस प्रेमी युगल की शादी संपन्न कराई गई. शादी समारोह में गांव के लोग भी शामिल हुए और इस अनोखे विवाह को देखने के लिए काफी भीड़ जमा हो गई. अंत में दोनों परिवारों ने नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद देकर विदा किया, और इस प्रकार यह प्रेम कहानी अपनी मंजिल तक पहुंची.FIRST PUBLISHED : October 27, 2024, 07:58 IST