LSG vs DC: आईपीएल 2025 में रोमांच का तीसरा डोज देखने को मिल रहा है. हैदराबाद और राजस्थान के विस्फोटक मुकाबले का शोर शांत नहीं हुआ था कि लखनऊ की टीम ने मैदान पर तबाही मचा दी. एलएसजी के बल्लेबाज निकोलस पूरन छक्कों में डील करते नजर आए. उन्होंने दिल्ली के ऑलराउंडर ट्रिस्टन स्टब्स के ओवर में छक्कों का शो दिखाया, जिससे पूरा स्टेडियम गूंज उठा. लगातार छक्के ठोक पूरन ने गजब माहौल बना दिया था.
गेंदबाजों के उड़ाए परखच्चे
दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. बल्लेबाजी में लखनऊ के बल्लेबाज भूखे शेरों की तरह गेंदबाजों पर टूट पड़े. पहले मिचेल मार्श ने बॉलर्स की बखिया उधेड़ी और फिर निकोलस पूरन ने प्रचंड फॉर्म दिखाई. उन्होंने महज 23 गेंद में अर्धशतक ठोक तबाही मचा दी. पूरन के मास्टर स्ट्रोक ने खूब धूम-धड़ाका मचाया.
एक ओवर में ठोके 28 रन
ट्रिस्टन स्टब्स के ओवर में पूरन अलग मूड में नजर आए. उन्होंने इस ओवर की पहली गेंद को सम्मान दिया, लेकिन इसके बाद उनका मूड बदल गया. पूरन ने एक के बाद एक 4 छक्के ठोके और आखिरी गेंद पर चौका जमा दिया. पूरे ओवर में पूरन ने 28 रन ठोक महज 27 गेंद में 70 रन के आंकड़े को छू लिया.
ये भी पढ़ें… ‘मुझे इससे कोई मदद नहीं…’ एमएस धोनी भी इस IPL रूल के खिलाफ, कह दी बड़ी बात
लखनऊ की धांसू शुरुआत
लखनऊ की टीम ने दिल्ली के खिलाफ जबरदस्त शुरुआत की. सलामी बल्लेबाज मिचेल मार्श ने ताबड़तोड़ अंदाज में टीम को शुरुआत दी. मार्श ने 6 चौकों और इतने ही छक्कों की बदौलत महज 36 गेंद में 72 रन की आतिशी पारी खेली. हालांकि, कप्तान पंत बिना खाता खोले ही आउट हो गए. पूरन भी शतक से चूके क्योंकि स्टार्क ने 30 गेंदो में 75 रन के स्कोर पर पूरन को धराशायी कर दिया.