Unbreakable Cricket Records: एक ओवर में 43 रन, क्रिकेट के इतिहास में सबसे बड़ा धमाका. एक ऐसा ओवर जहां हर गेंद एक नई कहानी लिखती है. जब बल्लेबाज की गूंज से पूरा क्रिकेट जगत हिल गया. इस खेल को यूं ही अनिश्चितताओं का खेल नहीं कहा जाता. बल्कि कई बार गेंदबाज चमत्कार करते हैं तो कई बार बल्लेबाज तबाही मचाने से पीछे नहीं हटते. आज हम ऐसे ही 5 बल्लेबाजों की बात करने जा रहे हैं जिन्होंने ओवर में तबाही मचा दी.
ओवर में मच गई तबाही
इंटरनेशनल क्रिकेट में कई खिलाड़ी हैं जिन्होंने एक ओवर में 6 छक्के लगाने का कारनामा किया है. लेकिन जब बात ओवर में 7 छक्कों की आती है तो आंखो देखी घटना पर भी विश्वास करना मुश्किल होता है. फिलहाल ऐसा कारनामा इंटरनेशनल नहीं बल्कि घरेलू क्रिकेट में हुआ है. साल 2022 में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ ने ओवर में 7 छक्के जमाकर क्रिकेट जगत में खलबली मचा दी थी. उन्होंने पूरे ओवर में 43 रन ठोक अपना नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज करवा दिया.
कौन था वो गेंदबाज?
उत्तर प्रदेश के शिवा ने पूरे मुकाबले में धमाकेदार गेंदबाजी की. ऋतुराज गायकवाड़ भी शिवा के मुरीद नजर आए. शिवा पारी में 49वां ओवर फेंकने आए और गायकवाड़ ने उनका पूरा ग्राफ बिगाड़कर रख दिया. इससे पहले शिवा ने अपने 8 ओवर में महज 45 रन खर्च किए थे. किफायती गेंदबाजी की तारीफ होती कि गायकवाड़ ने पूरी उम्मीदों पर पानी फेर दिया. ऋतुराज मैच के बाद शिवा से मिलकर उन्हें स्टुअर्ट ब्रॉड का उदाहरण देकर समझाना चाहते थे, इसका खुलासा उन्होंने खुद ही किया था. लेकिन मैच के बाद वह उनसे नहीं मिल पाए.
ये भी पढ़ें… हार के बाद खुली आंख…ऋषभ पंत-यशस्वी और गिल रणजी के लिए तैयार, कोहली-रोहित पर सस्पेंस
गायकवाड़ ने बना दिया था दिन
महाराष्ट्र की तरफ से खेल रहे गायकवाड़ ने उस दिन अपना दिन बना दिया था. उन्होंने न सिर्फ शिवा की कुटाई की बल्कि बाकी गेंदबाजों को भी रिमांड पर लिया था. गायकवाड़ ने इस मैच में 220 रन की आतिशी पारी खेली थी. इस दौरान उनकी पारी से 10 चौके और 16 गगनचुंबी छक्के देखने को मिले थे. गायकवाड़ ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाकर खूब महफिल लूटी.