6, 4, 6, 6… धोनी ने जब आखिरी ओवर में ठोके थे 22 रन, इस बार चूके तो सहवाग ने दिलाई याद

admin

6, 4, 6, 6... धोनी ने जब आखिरी ओवर में ठोके थे 22 रन, इस बार चूके तो सहवाग ने दिलाई याद



MS Dhoni: आईपीएल 2025 में सुपर संडे को रोमांच का तीसरा डोज देखने को मिला. दोपहर के मुकाबले में दिल्ली ने हैदराबाद पर एकतरफा जीत दर्ज की जबकि शाम को आखिरी ओवर तक फैंस की सांसें अटकी रहीं. अंत में धोनी मैच फिनिश करने में कामायब नहीं हो सके. माही पर सवाल उठे तो वीरेंद्र सहवाग ने उनकी धांसू पारी याद दिला दी है. आखिरी ओवर में धोनी ने एक छक्का और एक चौका जमाकर मैच में जान डाली थी लेकिन टीम को जिताने में कामयाब नहीं हो सके. 
आखिरी ओवर में चाहिए थे 20 रन
सीएसके की टीम को राजस्थान से जीत के लिए आखिरी ओवर में 20 रन की दरकार थी. 7वें नंबर पर एमएस धोनी बल्लेबाजी करने उतरे तो सभी की उम्मीद जाग गई. भले ही धोनी की उम्र 43 साल की है लेकिन उनसे मैच फिनिश की उम्मीद आज भी लगी रहती है. धोनी ने एक छक्का और एक चौका जमाया लेकिन फिर शिमरोन हेटमायर के शानदार कैच के चलते आउट हो गए और सीएसके मैच हार गई. वीरेंद्र सहवाग ने माही की उस पारी की याद दिला दी है जब उन्होंने लास्ट ओवर में धमाकेदार अंदाज में 22 रन ठोक दिए थे. 
क्या बोले सहवाग?
सहवाग ने धोनी को लेकर क्रिकबज से कहा, ‘2 ओवर में 40 रन बनाना एक मुश्किल काम है, बीच में कोई भी खिलाड़ी कितना भी बड़ा क्यों न हो, यह एक मुश्किल काम है. आप एक या दो मौकों पर जीतते हैं. मुझे याद है कि धोनी ने एक बार अक्षर पटेल पर 24 या 25 रन बनाए थे और एक बार उन्होंने धर्मशाला में इरफान पठान की गेंदों पर 19 या 20 रन बनाए थे. आप अपने दिमाग में सिर्फ़ एक या दो मैच याद रख सकते हैं. हाल के कोई भी मैच आपको याद नहीं आते. पिछले पांच सालों से सीएसके 180 से ज़्यादा के स्कोर का पीछा नहीं कर पाई है.’
ये भी पढे़ं… RR vs CSK: IPL में बज रहा गोविंदा के ‘दामाद’ का डंका, बेरहमी से की गेंदबाजों की पिटाई, सूर्या-राहुल का रिकॉर्ड तोड़ा
2016 में धोनी ने दिखाया था प्रचंड रूप
आईपीएल 2016 में राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच मुकाबला था. पुणे की टीम 173 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी थी. लास्ट ओवर में जीत की पूरी जिम्मेदारी धोनी के हाथों में थी. टीम को जीत के लिए 23 रन की दरकार थी. धोनी ने ओवर की पहली गेंद डॉट खेली और दूसरी गेंद वाइड गई. तीसरी बॉल पर माही ने छक्का जमाया. चौथी गेंद डॉट खेली और फिर चौका, छक्का, छक्का जमाकर मैच जिता दिया. 



Source link