6, 4, 4, 6, 6 RCB Romario Shepherd scored runs for MI Emirates thrashed Abu Dhabi KnightRiders bowler Ali Khan | 6, 4, 4, 6, 6…RCB के नए खिलाड़ी की बैटिंग से अबू धाबी में आया तूफान, नाइटराइडर्स के बॉलर की आई शामत

admin

6, 4, 4, 6, 6 RCB Romario Shepherd scored runs for MI Emirates thrashed Abu Dhabi KnightRiders bowler Ali Khan | 6, 4, 4, 6, 6...RCB के नए खिलाड़ी की बैटिंग से अबू धाबी में आया तूफान, नाइटराइडर्स के बॉलर की आई शामत



MI Emirates vs Abu Dhabi Knight Riders Romario Shepherd: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के शुरू होने में अभी दो महीने का वक्त बाकी है. उससे पहले दुनिया के अलग-अलग हिस्से में टी20 लीग का आयोजन हो रहा है. साउथ अफ्रीका में एसए20 तो यूएई में इंटरनेशनल लीग टी20 का रोमांच है. इंटरनेशनल लीग टी20 के 14वें मैच में वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर रोमारियो शेफर्ड ने अपनी बैटिंग से तबाही ला दी. उन्होंने विस्फोटक बैटिंग से टीम को जीत दिलाई. शेफर्ड को प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया. बता दें कि इस ऑलराउंडर को आईपीएल मेगा ऑक्शन 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने 1.50 करोड़ रुपये में खरीदा था.
पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर एमआई
अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में मंगलवार को हुए रोमांचक मुकाबले में एमआई इमिरेट्स ने अबू धाबी नाइटराइडर्स को 28 रनों से हरा दिया. रोमारियो शेफर्ड और निकोलस पूरन जैसे खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन के कारण एमआई इमिरेट्स शीर्ष टीम से केवल दो अंकों के अंतर पर पहुंचने में सफल रही. अंक तालिका में एमआई की टीम 5 मैचों में 6 पॉइंट्स के दूसरे नंबर पर हैं. डेजर्ट वाइपर्स इतने ही मैचों में 8 पॉइंट्स के साथ पहले स्थान पर है.
अली खान की जमकर कुटाई
रोमारियो शेफर्ड ने एमआई की बैटिंग के आखिरी ओवर में तूफान ला दिया. उन्होंने नाइटराइडर्स के गेंदबाज अली खान की जमकर कुटाई की. 20 वें ओवर में अली खान की पहली गेंद पर अकील हुसैन ने एक रन लिया. इसके बाद शेफर्ड ने दूसरी बॉल पर सिक्स लगाया. उन्होंने तीसरी और चौथी गेंद पर चौका जड़ दिया. वह इतने में ही नहीं रुके. उन्होंने आखिरी दो गेंदों पर छक्का लगाकर एमआई को 20 ओवर में 6 विकेट पर 186 रन के स्कोर तक पहुंचा दिया.
 
As explosive as it gets! #OneFamily #MIEmirates #ADKRvMIEpic.twitter.com/8gbRPQPrq1
— MI Emirates (@MIEmirates) January 21, 2025
 
ये भी पढ़ें: टी20 में 500 छक्के लगाने वाले विस्फोटक बल्लेबाज, रोहित शर्मा का टूटा रिकॉर्ड, देख लें लिस्ट
292.31 की स्ट्राइक रेट से शेफर्ड ने बरसाए रन
एमआई एमिरेट्स के लिए कप्तान निकोलस पूरन ने 26 गेंद पर 49 रन बनाए. मुहम्मद वसीम ने 35 गेंद पर 38 और कुसल परेरा ने 20 गेंदों पर 23 रन बनाए. शेफर्ड ने आखिरी ओवरों में तूफानी बैटिंग की और टीम को चुनौतीपूर्ण टारगेट तक पहुंचाया. शेफर्ड ने 13 गेंद पर 38 रन बनाए. इनमें से 26 रन तो अली खान के सिर्फ 5 गेंदों पर बनाए. शेफर्ड ने अपनी पारी में 4 चौके और 3 छक्के लगाए. उनका स्ट्राइक रेट 292.31 का रहा.
ये भी पढ़ें: 19-90…खतरनाक बॉलर ने मचाई थी तबाही, 68 साल से ‘अमर’ क्रिकेट का महारिकॉर्ड, नामुमकिन जैसा है इसका टूटना
रसेल नहीं दिला पाए जीत
187 रन के टारगेट के सामने डेजर्ट वाइपर्स की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 158 रन बना पाई. आंद्रे रसेल ने 23 गेंद पर नाबाद 37 रन बनाए. उन्होंने 3 चौके और 3 छक्के लगाए. एंड्रिस गस ने 34 गेंद पर 34 और कायेल मेयर्स ने 14 गेंद पर 22 रन बनाए. एमआई एमिरेट्स के लिए अल्जारी जोसेफ और रोमारियो शेफर्ड ने 2-2 विकेट लिए.




Source link