Unique Cricket Records: क्रिकेट के इतिहास को पलटकर देखें तो कई खिलाड़ियों ने दोहरे शतकों में डील की. किसी भी बल्लेबाज के दोहरे शतक को उठाकर देखें तो छक्के-चौके देखने पारी में देखने को मिलते हैं. लेकिन हम आपको ऐसे खिलाड़ी के बारे में बताने जा रहे हैं जो डबल सेंचुरी का ‘किंग’ था लेकिन करियर में छक्कों का सूखा रहा. ये कोई और नहीं बल्कि ‘क्रिकेट के डॉन’ यानि डॉन ब्रैडमैन ही हैं, जिन्होंने अपने पूरे टेस्ट करियर में छक्कों के मामले में दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाया.
शानदार रहा करियर
यूं तो डॉन ब्रैडमैन किसी भी परिचय के मोहताज नहीं हैं. ब्रैडमैन इतने आक्रामक थे कि उनके नाम से विरोधी टीम के गेंदबाज थरथराते थे. आंकड़े उठाकर देखें तो उनके कई रिकॉर्ड्स आज तक बल्लेबाज तोड़ना तो दूर बराबरी भी नहीं कर पाए हैं. उनमें से एक रिकॉर्ड डबल सेंचुरी का भी जो किसी चमत्कार से कम नहीं है.
सबसे ज्यादा डबल सेंचुरी
डॉन ब्रैडमैन को डबल सेंचुरी का किंग कहें तो गलत नहीं होगा. उन्होंने अपने पूरे करियर में 52 टेस्ट मैच खेले जिसमें 80 पारियों में 6996 रन बनाए. जिसमें उन्होंने सबसे ज्यादा 12 डबल सेंचुरी लगाई जो रिकॉर्ड सालों से आज भी कायम है. 12 दोहरे शतक नाम होने के बावजूद उन्होंने अपने करियर में महज 6 ही छक्के लगाए. ऐसा ही एक रिकॉर्ड फर्स्ट क्लास क्रिकेट में है. 234 फर्स्ट क्लास मैच में उनका औसत 95.14 का रहा जबकि इंटरनेशनल क्रिकेट में 99.94 का.
ये भी पढे़ं… चैंपियंस ट्रॉफी से कटा पत्ता… अब यशस्वी जायसवाल के पास नया चैलेंज, लड़नी होगी फाइनल की ‘जंग’
फर्स्ट क्लास में नहीं एक भी छक्का
इंटरनेशनल क्रिकेट में ब्रैडमैन ने फिर भी 6 छक्के लगाए. लेकिन फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनके नाम एक भी छक्का नहीं दर्ज है. हालांकि, इंटरनेशनल क्रिकेट में उन्होंने 681 चौके जरूर जड़े हैं. उनकी तैयारी एक स्टंप, एक गोल्फ बॉल और एक टैंक स्टैंड से शूरू हुई, जिसके चलते वह बल्ले से इतने घातक हुए कि उन्हें आउट करने के लिए गेंदबाजों के पसीने छूट जाते थे.