उन्नाव. सोशल मीडिया पर एक फोटो जमकर वायरल हो रहा है. इस फोटो में दो बच्चे 500-500 रूपये की 27 गड्डियों के साथ एक बिस्तर पर बैठे नजर आ रहे हैं. इसमें बच्चे लाखों रुपये की नोटों की गड्डियों से खेलते दिख रहे हैं. ये राशि करीब 14 लाख रुपये बताई जा रहे ही. फोटो वायरल हुई तो मामला यूपी के उन्नाव का निकला और बच्चे थानेदार के निकले जिसके बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मचा. इस मामले में उन्नाव एसपी सिद्धार्थ शंकर मीणा ने फौरी तौर पर कार्रवाई की.
एसपी ने थानाध्यक्ष बेहटा मुजावर रमेश चंद्र को लाइन हाजिर कर दिया और मामले की जांच सीओ बांगरमऊ को सौंपी है. दरअसल उन्नाव में गुरुवार को एका एक सोशल मीडिया पर फोटो वायरल होने लगा. वायरल फोटो में दो बच्चे बेड पर पांच-पांच सौ के नोटों की दर्जनों गड्डियों से खेलते दिख रहे हैं. बच्चों के साथ पूरा परिवार भी है. पैसों के साथ बच्चों की फोटो वायरल होने से पुलिस महकमे में हड़कम्प मचा है.
वायरल फोटो उन्नाव एसपी सिद्धार्थ शंकर मीणा के संज्ञान में पहुंचा तो एक साथ इतने रुपये देख उनके भी होश उड़ गए. उन्होंने मामले की जांच कराई तो पता चला कि फोटो जनपद के बेहटा मुजावर थाना में प्रभारी रमेशचंद्र साहनी के बच्चों की है. तत्काल प्रभाव से एसपी ने थानाध्यक्ष बेहटा मुजावर रमेश चंद्र को लाइन हाजिर कर दिया और मामले की जांच बांगरमऊ क्षेत्र अधिकारी पंकज सिंह को दी है. जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई तय होगी.
सीओ बांगरमऊ पंकज सिंह ने बताया कि आज सोशल मीडिया पर थानाध्यक्ष बेहटा मुजावर के बच्चे और उनकी पत्नी की फोटो नोटों के बंडल के साथ वायरल हो रही है. इस फोटो का तत्काल संज्ञान लेते हुए थानाध्यक्ष बेटा मुजावर को लाइन हाजिर कर दिया गया है. संपूर्ण प्रकरण की जांच मेरे द्वारा की जा रही है.
.Tags: Unnao News, UP latest news, UP news, Viral PhotoFIRST PUBLISHED : June 29, 2023, 23:08 IST
Source link