50 साल की थी बेगम, शौहर ने कर दिया प्रेग्नेंट, एम्बुलेंस में ही दे दिया 17वें बच्चे को जन्म

admin

50 साल की थी बेगम, शौहर ने कर दिया प्रेग्नेंट, एम्बुलेंस में ही दे दिया 17वें बच्चे को जन्म

Last Updated:March 29, 2025, 11:14 ISTहापुड़ में पचास साल की महिला ने एम्बुलेंस में ही बच्चे को जन्म दिया. जच्चा और बच्चा दोनों ही स्वस्थ हैं. अस्पताल जाने के दौरान ही गाड़ी में महिला ने बच्चे को जन्म दे दिया.अस्पताल जाने से पहले ही गाड़ी में हो गई महिला की डिलीवरी (इमेज- फाइल फोटो)मां बनना दुनिया का सबसे खूबसूरत अहसास है. हर महिला इस अहसास का बेसब्री से इंतजार करती है. हापुड़ की रहने वाली पचास साल की गुड़िया ने उम्र के इस पड़ाव पर बच्चे को जन्म दिया है. महिला के पहले से सोलह बच्चे हैं. फिर से प्रेग्ननेंट हुई महिला जब एम्बुलेंस से अस्पताल जा रही थी, तभी रास्ते में उसने बच्चे को जन्म दे दिया. महिला हापुड़ के पिलखुवा सीएचसी से मेरठ मेडिकल जा रही थी. लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी डिलीवरी हो गई.

महिला की पहचान पचास वर्षीय गुड़िया के तौर पर हुई. पिलखुवा के बजरंगपुरी मोहल्ले की रहने वाली गुड़िया इमममुद्दीन की बीवी है. पचास की उम्र में गुड़िया प्रेग्नेंट थी. घर पर जब उसे प्रसव पीड़ा हुई तब उसे पिलखुवा के सीएचसी लाया गया. लेकिन उम्र की वजह से डिलीवरी में कॉम्प्लिकेशन हो सकते थे. इस वजह से उसे मेरठ मेडिकल रेफर कर दिया गया. महिला स्वास्थ्य विभाग के एम्बुलेंस से मेरठ जा ही रही थी कि रास्ते में ही उसकी डिलीवरी हो गई.

पैदा किया 17वां बच्चागर्भवती गुड़िया ने सत्रहवीं बार बच्चे को जन्म दिया. इससे पहले उसके सोलह बच्चे हैं. गुड़िया का सबसे बड़ा बेटा 22 साल का है. उसी के सामने महिला ने बच्चे को जन्म दिया था. मामले की अधिक जानकारी देते हुए एम्बुलेंस के प्रभारी सौरभ शर्मा ने बताया कि महिला को रास्ते में ही प्रसव पीड़ा होने लगी थी. इस कारण वहीं उसकी डिलीवरी करवाई गई. दोनों की ही हालत सामान्य है. किसी को कोई खतरा नहीं है. एम्बुलेंस में डिलीवरी के बाद दोनों अस्पताल पहुंचे जहां तुरंत डॉक्टर्स ने उनकी जांच कर हालत सामान्य बताया.

घर आई बेटीमहिला एम्बुलेंस से ही मेरठ जा रही थी कि तेज दर्द होने लगा. इसके बाद रास्ते में डिलीवरी के अलावा और कोई उपाय नहीं था. एम्बुलेंस को किनारे लगा कर एम्बुलेंस के ईएमटी कर्मवीर और पायलट हमेश्वर ने गाड़ी में मौजूद प्रसव किट का प्रयोग कर डिलीवरी करवाई. महिला ने एक प्यारी सी बच्ची को जन्म दिया. फिलहाल दोनों अस्पताल में एडमिट हैं जहां डॉक्टर्स उनकी जांच कर रहे हैं.
First Published :March 29, 2025, 10:58 ISThomeuttar-pradesh50 साल की थी बेगम, शौहर ने कर दिया प्रेग्नेंट, दिया 17वें बच्चे को जन्म

Source link