पीयूष शर्मा/ मुरादाबाद. कहते हैं कि कुछ कर दिखाने का जज्बा हो तो उम्र मायने नहीं रखती. यह पंक्ति यूपी के मुरादाबाद में तैनात पीडब्ल्यूडी इंजीनियर पर बिल्कुल सटीक बैठती है. जिन्हें फिटनेस का जुनून है लेकिन उन्होंने अपनी उम्र को पीछे छोड़ दिया है. लगभग 50 की उम्र होने के बाद भी वह लगातार साइकिलिंग कर रहे हैं और आयरन मैन बनने के लिए अपना पसीना बहा रहे हैं.
गाजियाबाद के मूल निवासी सुनील सागर ने इलाहाबाद से 1996 में बी टेक की डिग्री ली. 1999 में यूपी इंजीनियरिंग सेवा में सफल हुए. सुनील सागर का कहना है कि विदेशों में स्पोर्टस टूरिज्म को बढ़ावा दिया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी स्वस्थ रहने का मंत्र दिया है. फिट इंडिया मूवमेंट से प्रभावित होकर ही वह इस ओर आकर्षित हुए. इसके साथ ही जो न खुद सेहत को लेकर बेहद जागरूक हैं बल्कि लोगों को भी प्रेरणा दे रहे हैं. इतना ही नहीं करीब 50 की उम्र में फिटनेस का ऐसा जुनून चढ़ा कि वह अब बेहद कठिन मानी जाने वाले आयरन मैन टाइटल जीतने के लिए पसीना बहा रहे हैं.
लोक निर्माण विभाग में एक्सईएन के पद पर हैं तैनात
हम बात कर रहे हैं लोक निर्माण विभाग के एक्सईएन सुनील सागर की. फिटनेस उनकी दिनचर्या का अनिवार्य हिस्सा है. स्कूली जीवन से ही साइकिलिंग के शौकीन इंजीनियर ने अब इसे हेल्थ जागरूकता से जोड़ दिया है. वह एक बार में दो सौ किलोमीटर से अधिक की दूरी तय कर लेते हैं. साइकिलिंग के साथ ही अब दौड़ और स्वीमिंग भी उनकी स्पर्धाओं का हिस्सा है. ताकि वह आयरन मैन बनने का अपना सपना पूरा कर सकें. पिछले दिनों दिल्ली में वेदांता ग्रुप की ओर से आयोजित 22 किमी लंबी मैराथन में हिस्सा लेकर अपने जुनून को दर्शा दिया. साइकिलिंग में भी वह 200 किमी लंबी साइकिल चलाने में धाक जमा चुके है. सुनील का सपना ट्राई एथलोन(तीन प्रतियोगिता) में हिस्सा लेकर आयरन मैन का खिताब जीतना है.
औडेक्स की साइकिलिंग प्रतियोगिता में लेंगे हिस्सा
सुनील सागर की साईकिलिंग प्रतियोगिता पर नजरें टिकी है. फ्रांसीसी कंपनी ओडैक्स के कैलेंडर प्रोग्राम होने वाली इस प्रतियोगिता में 200, 300, 400 व 600 किमी की साइकिलिंग प्रतियोगिता होती है. इसे क्वालीफाई करने पर ही कंपनी की सीनियर रेंडओवर फ्रेंच में हिस्सा लेने का मौका मिलता है. इसके साथ ही वह अपनी 22 किमी की रनिंग को बढ़ाकर 42 किमी तक करने में जुटे हुए हैं. उन्हें विश्वास है कि वह जनवरी तक यह लक्ष्य पा लेंगे.
.Tags: Hindi news, Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : November 12, 2023, 15:31 IST
Source link