Team India for Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम का ऐलान होने के साथ ही 5 खिलाड़ियों का दिल टूटा. सेलेक्टर्स ने इन 5 खिलाड़ियों को मौका न देकर उनका यह ICC इवेंट खेलना का सपना तोड़ दिया. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली 15 सदस्यीय भारतीय टीम 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ मैच से अपने चैंपियंस ट्रॉफी अभियान की शुरुआत करेगी. इसके बाद भारत की भिड़ंत चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से है और फिर तीसरा मुकाबला न्यूजीलैंड से होगा. भारत अपने सभी मुकाबले दुबई में खेलेगा. आइए जानते हैं, इस टूर्नामेंट के लिए नहीं चुने गए 5 बदनसीब क्रिकेटर्स के नाम…
मोहम्मद सिराज
स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर का रास्ता दिखाया गया है. जाहिर है उनकी खराब फॉर्म को देखते हुए यह फैसला लिया गया है. सिराज पिछले कुछ समय से उस लय में नजर नहीं आए हैं, जिसके लिए वह फेमस हैं. उनकी जगह अर्शदीप सिंह पर टीम मैनेजमेंट ने भरोसा दिखाया है.
शिवम दुबे
2024 की टी20 वर्ल्ड कप विजेता भारतीय टीम का हिस्सा रहे स्टार ऑलराउंडर शिवम दुबे आगामी चैंपियंस ट्रॉफी टीम में जगह बनाने में कामयाब नहीं रहे. सेलेक्टर्स ने हार्दिक पांड्या के रूप में एक बेहतरीन ऑलराउंडर को शामिल किया है, जिसके चलते शिवम दुबे का पत्ता कटा. दुबे का टी20 वर्ल्ड कप में खेलने के बाद घरेलू क्रिकेट में भी शानदार प्रदर्शन रहा.
चहल की फिर अनदेखी
भारत के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल की सेलेक्टर्स ने फिर अनदेखी की है. चहल पिछले साल हुए आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का हिस्सा थे. हालांकि, उन्हें किसी मैच में मौका नहीं मिला. सिर्फ चैंपियंस ट्रॉफी ही नहीं, चहल को इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के और वनडे सीरीज के लिए भी टीम में जगह नहीं मिली है.
संजू सैमसन
भारतीय टीम के ऐलान होने से पहले सबसे ज्यादा चर्चा विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को लेकर थी, लेकिन सेलेक्टर्स ने उनका चैंपियंस ट्रॉफी टीम से पत्ता काट दिया. टीम में विकेटकीपर के रूप में ऋषभ पंत और केएल राहुल को शामिल किया गया है. संजू सैमसन को लेकर कुछ रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया कि उन्हें विजय हजारे ट्रॉफी न खेलने की वजह से टीम में नहीं चुना गया.
ईशान किशन
ईशान किशान की टीम इंडिया में अभी भी वापसी नहीं हुई है. 2023 वर्ल्ड कप खेलने वाले इस विस्फोटक बल्लेबाज ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से हाथ धोने के बाद डॉमेस्टिक क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन वह टीम में जगह बनाने में कामयाब नहीं हो रहे हैं. याद दिला दें कि ईशान किशन के नाम वनडे फॉर्मेट में सबसे तेज दोहरा शतक लगाने का रिकॉर्ड है.