पेट का कैंसर, जिसे गैस्ट्रिक कैंसर भी कहा जाता है, पेट की आंतरिक परत में विकसित होने वाला एक खतरनाक रोग है. यह मुख्य रूप से बुजुर्गों को प्रभावित करता है, और अमेरिका में हर साल पेट के कैंसर से प्रभावित होने वाले लगभग 6 में से 10 लोग 65 वर्ष या उससे अधिक उम्र के होते हैं.
पुरुषों में पेट के कैंसर का जोखिम महिलाओं की तुलना में अधिक होता है. विशेषज्ञों के अनुसार, पेट के कैंसर के शुरुआती लक्षण अक्सर हल्के होते हैं. यदि आपको ये 5 बदलाव शरीर में अचानक से महसूस हो रहे हैं, तो इसे नजरअंदाज न करें और डॉक्टर से दिखाएं-
इसे भी पढ़ें- प्रोटीन का पावर हाउस है ये फूड, ब्रेकफास्ट में खाने से मिलेगी पहलवान सी ताकत, तेजी से बनेंगे मसल्स
पेट के कैंसर के 5 लक्षण
– बिना किसी कारण के वजन का घटना- यदि आप बिना प्रयास किए वजन घटाते हैं या आपकी भूख में अचानक कमी आ जाती है, तो यह कैंसर के बढ़ने का संकेत हो सकता है.
– ऊपरी पेट में दर्द- पेट के ऊपरी हिस्से में लगातार या बीच-बीच में दर्द होना, खासकर खाने के बाद, इस रोग का संकेत हो सकता है. जैसे-जैसे कैंसर बढ़ता है, यह दर्द अधिक गंभीर हो सकता है.
– खाने के बाद बार-बार उल्टी होना- यदि खाने के बाद बार-बार उल्टी होती है, तो यह पेट में कैंसर के कारण रुकावट या जलन का परिणाम हो सकता है.
– खून की उल्टी, जो कॉफी रंग की हो- यह पेट में ब्लीडिंग का संकेत हो सकता है, जो अक्सर अल्सर या ट्यूमर के कारण होता है. इसे नजरअंदाज न करें और तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें.
– काले, तार जैसे मल- जब पेट से खून पचकर आंतों के रास्ते होकर बाहर निकलता है, तो मल काले रंग का और गाढ़ा हो सकता है, जो इंटरनल ब्लीडिंग का संकेत होता है.
इन संकेतों को भी ध्यान रखें
इसके अलावा कुछ अन्य लक्षण भी हो सकते हैं जिन्हें नजरअंदाज नहीं करना चाहिए, जैसे पीलिया (त्वचा और आंखों का पीला होना), भूख न लगना, अजीब वजन घटना, और शुरुआती डायबिटीज के लक्षण.
इसे भी पढ़ें- गुच्छ में झड़ते बालों के लिए रामबाण उपाय, इस कुकिंग ऑयल में प्याज+लौंग मिलाकर लगाएं, 30 दिन में बनने लगेगी मोटी चोटी
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.