5 stalwarts whose strength india thrashed Pakistan virat kohli shreyas iyer hardik pandya kuldeep axar | IND vs PAK: भारत के 5 धुरंधर, जिन्होंने पाकिस्तान के उड़ा दिए परखच्चे, आजीवन भूल नहीं पाएंगे पड़ोसी

admin

5 stalwarts whose strength india thrashed Pakistan virat kohli shreyas iyer hardik pandya kuldeep axar | IND vs PAK: भारत के 5 धुरंधर, जिन्होंने पाकिस्तान के उड़ा दिए परखच्चे, आजीवन भूल नहीं पाएंगे पड़ोसी



Team India 5 Hero: टीम इंडिया ने पाकिस्तान से 2017 चैंपियंस ट्रॉफी में मिली हार का हिसाब बराबर कर लिया रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान को 6 विकेट से हराकर बदला पूरा किया. दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पहले बैटिंग करते हुए पाकिस्तान की पारी 241 रन पर सिमट गई थी. जवाब में भारत ने 45 गेंदें रहते 244 रन बनाकर जीत हासिल कर ली. आइए जानते हैं भारत की इस जीत के 5 हीरो, जिन्होंने पाकिस्तान की धज्जियां उड़ा दीं.
विराट कोहली
विराट कोहली भारत की इस यादगार जीत के सबसे बड़े नायक बने. वह न सिर्फ अपनी फॉर्म में लौटे, बल्कि 100 रनों की नाबाद पारी खेलकर भारत को एक यादगार जीत तक पहुंचाया. उनके इस शतक से भारत ने आसान जीत दर्ज की. इस धैर्यपूर्ण पारी में 7 चौके शामिल रहे. कोहली का यह इंटरनेशनल क्रिकेट में 82वां शतक है, जबकि वनडे क्रिकेट में उन्होंने 52वीं सेंचुरी बनाई.
कुलदीप यादव
भारत के चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव ने भी इस जीत में बड़ी भूमिका निभाई. उन्होंने पाकिस्तान को आखिरी ओवरों में लगातार झटके देकर बड़ा स्कोर बनाने से रोका. कुलदीप ने सलमान आगा और शाहीन अफरीदी को लगातार दो गेंदों में आउट कर हैट्रिक का मौका बनाया लेकिन पूरी नहीं कर पाए. कुलदीप ने 9 ओवर की गेंदबाजी में सिर्फ 40 रन दिए और टीम के लिए सबसे ज्यादा तीन शिकार किए.
श्रेयर अय्यर
भारतीय टीम के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने भी अहम योगदान दिया. उन्होंने विराट कोहली के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 114 रन की बड़ी पार्टनरशिप की, जिससे टीम इंडिया को जीत की दहलीज पार कराई. अय्यर ने 56 रनों की पारी खेली, जिसमें 5 चौके और एक छक्का शामिल था.
हार्दिक पांड्या
यह स्टार ऑलराउंडर भी पाकिस्तान पर मिली इस जीत का हीरो रहा. हार्दिक ने मैच में दो बड़े विकेट चटकाए. पहले शानदार लय में दिख रहे बाबर आजम (23) को पवेलियन लौटाया. इसके बाद उन्होंने सेट होकर बल्लेबाजी कर रहे सऊद शकील (62) को आउट किया. उन्होंने 8 ओवर की गेंदबाजी में सिर्फ 3.90 की इकॉनमी रेट से कुल 31 रन खर्चे.
अक्षर पटेल
अक्षर पटेल का भी इस मैच में बड़ा योगदान रहा. भले ही उनके खाते में एक विकेट आया हो, लकिन उन्होंने पाकिस्तान को दो बड़े झटके दिए. पाकिस्तान के ओपनर इमाम उल हक को पवेलियन लौटाने में अक्षर पटेल का ही हाथ था, जिनके डायरेक्ट हिट से वह रनआउट हुए. इसके बाद तीसरे विकेट के लिए मोहम्मद रिजवान और सऊद शकील के बीच हुई शतकीय साझेदारी को भी अक्षर पटेल ने ही तोड़ा, जब मेजबानों के कप्तान को चलता किया. अक्षर ने 10 ओवर में 49 रन खर्चे. 



Source link