5 साल की बच्‍ची ने ऐसा दिया जवाब, इम्‍प्रैस हो गए डीएम साहब, खूब किया दुलार

admin

5 साल की बच्‍ची ने ऐसा दिया जवाब, इम्‍प्रैस हो गए डीएम साहब, खूब किया दुलार

मथुरा. 5 साल की बच्‍ची खुशी मथुरा के डीएम ऑफिस अपने पिता के साथ आई थी. उसके पिता को कुछ फरियाद करनी थी और वे सामान्‍य फरियादी की तरह ऑफिस में अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे. तभी डीएम शैलेंद्र सिंह की नजर इस बच्‍ची पर गई तो वे चौंक गए कि इतनी ठंड में यह बच्‍ची यहां क्‍यों आई है? इस पर उन्होंने पूछा कि यह बच्‍ची क्‍यों आई है, इस पर खुशी के पिता ने बताया कि फरियाद करने वह आए हैं और बच्‍ची को डॉक्‍टर की दिखाना था, इसलिए वह बच्‍ची को अपने साथ ले आए थे. इस पर डीएम ने बच्‍ची को अपने पास बुलाया और उससे कुछ सवाल पूछे.

दरअसल, मथुरा के डीएम शैलेंद्र सिंह का बच्चों के प्रति लगाव है. वे अक्‍सर बच्‍चों को प्रोत्‍साहित करते रहे हैं. इस बार उन्‍होंने खुशी को दुलार किया. उन्‍होंने खुशी से पूछा कि क्‍या तुम्‍हें गिनती आती है. इस पर खुशी ने उन्‍हें 1 से 100 तक काउंटिंग सुना दी. डीएम ने बच्‍ची को अपने पास बुलाया और पूछा कि क्‍या तुम्‍हारे स्‍कूल में छुट्टी करा दें? स्‍कूल में छुट्टी रहेगी, तुम्‍हें स्‍कूल जाना नहीं पड़ेगा. इस पर बच्‍ची ने जवाब दिया कि मुझे स्‍कूल जाना अच्‍छा लगता है. आप स्‍कूल की छुट्टी नहीं कराएं. इतना सुनते ही डीएम शैलेंद्र सिंह खुश हो गए और उन्‍हें बच्‍ची को 2 चॉकलेट दीं.

ये भी पढ़ें: मंदिर में भगवान की पूजा के बाद शख्‍स ने की ऐसी हरकत, CCTV देखकर लोगों के उड़े होश

ये भी पढ़ें: ‘सरस्वती नदी प्रकट हो गई…’ VHP नेता का दावा, राजस्थान में फूटी जलधारा से लोग हैरान

‘बच्‍ची स्‍कूल जाना चाहती है’,  मथुरा में हो रही खुशी को लेकर चर्चाखुशी के पिता रिंकू ने बताया कि वे गोवर्धन के रहने वाले हैं और अपनी फरियाद लेकर डीएम ऑफिस आए थे. यहां उनके साथ उनकी पांच साल की बेटी खुशी भी थी. वे खुशी को डॉक्‍टर को दिखाने के लिए लाए थे, खुशी घर में भी सबकी लाडली है. उन्‍होंने कहा कि डीएम साहब ने खुशी से सवाल पूछे और चॉकलेट दी. डीएम ऑफिस में इस घटना की चर्चा हो रही है तो शहर में भी लोगों ने इस घटना पर खुशी जताई.
Tags: IAS Officer, Mathura hindi news, Mathura news, Mathura temple, UP newsFIRST PUBLISHED : December 30, 2024, 23:37 IST

Source link